‘कल्कि में जोकर लग रहे थे प्रभास’, अरशद वारसी के बयान से तेलुगु इंडस्ट्री में हंगामा, भड़के स्टार्स


arshad warsi- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
अरशद वारसी से नाराज हुए तेलुगु सितारे

प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की सबसे सफल और बड़ी फिल्मों में से एक रही, जो जल्दी ही ओटीटी पर भी प्रीमियर होने वाली है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस ब्लॉकबस्टर में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे स्टार्स ने भी काम किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की और दर्शकों के बीच बेहद पसंद की गई। लेकिन, अरशद वारसी को ये फिल्म पसंद नहीं आई और हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इसके बारे में बात की। उन्होंने कल्कि 2898 एडी को लेकर बात ककरदे हुए कहा था कि उन्हें ये फिल्म अच्छी नहीं लगी। इसी के साथ उन्होंने फिल्म में प्रभास के लुक पर भी कमेंट किया और उनके भैरव किरदार की तुलना ‘जोकर’ से कर दी, जिस पर साउथ इंडस्ट्री नाराज हो गई है।

अरशद वापसी से नाराज हुए साउथ सेलेब्स

अरशद वारसी द्वारा प्रभास के ‘कल्कि 2898 एडी’ के किरदार ‘भैरव’ की तुलना ‘जोकर’ से करने पर तेलुगु इंडस्ट्री के सितारों ने नाराजगी जाहिर की है। तेलुगु एक्टर सुधीर बाबू ने एक्स (पहले ट्विटर) पर इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और अरशद वारसी पर भड़कते दिखे। प्रभास की तुलना ‘जोकर’ से किए जाने पर सुधीर बाबू ने अरशद वारसी की सोच को ‘छोटा’ बता दिया है।

अरशद वारसी से नाराज सुधीर बाबू

सुधीर बाबू ने अरशद वारसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘अरशद वारसी में जरा भी प्रोफेशनलिज्म नहीं है। कंस्ट्रक्टली क्रिटिजाइज करना समझ आता ह, लेकिन किसी को बुरा-भला कहना कभी ठीक नहीं है। अरशद वारसी कभी प्रोफेशनलिज्म की कमी की उम्मीद नहीं थी। लेकिन, छोटे से दिमाग से आने वाले कमेंट्स के लिए प्रभास का कद बहुत ऊंचा है।’

अरशद वारसी पर भड़के अजय भूपति

सुधीर बाबू के अलावा ‘आरएक्स 100’ के डायरेक्टर अजय भूपति ने भी अरशद वारसी के बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ‘प्रभास वो स्टार हैं जो भारतीय सिनेमा को दुनियाभर में पहचान दिलाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को अपना सबकुछ दिया है। वो हमारे देश का गौरव हैं। हम आपकी आंखों में जलन देख सकते हैं, क्योंकि आपको भुला दिया गया है और आपकी तरफ कोई नहीं देखता। अपनी सोच को बयान करने की एक सीमा होती है। लगता है, आपने जो उनके बारे में कहा, वो आप खुद हैं।’

क्या बोले थे अरशद वारसी?

बता दें, अरशद वारसी ने ‘समदीश भाटिया शो अनफिल्टर्ड’ में कहा था- ‘मैंने कल्कि 2898 एडी देखी और मुझे ये अच्छी नहीं लगी। मुझे बहुत तकलीफ होती है जब..। अमित जी अविश्वसनीय थे। मैं उन्हें समझ नहीं पाता हूं। कसम से, उनके पास जो पावर है वो मिल जाए ना तो लाइफ बन जाए। वह अविश्वसनीय हैं। प्रभास, मैं सच में बहुत दुखी हूं, वह क्यों… वह जोकर जैसे लग रहे थे, क्यों? मैं एक मैड मैक्स देखना चाहता था। मैं वहां पर मेल गिब्सन को देखना चाहता था। तुमने उसको क्या बना दिया यार, क्यों करते हो ऐसा मुझे नहीं समझ में आता।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *