बॉक्स ऑफिस के 2 ‘खली’ यानी धाकड़ सुपरस्टार्स आमिर खान और रजनीकांत इन दिनों जयपुर में अपनी फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस साल की सबसे बड़ी हिट रही ‘कल्कि’ के बाद अब ‘कुली’ भी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने की तैयारी कर रही है। फिल्म में आमिर खान और रजनीकांत 30 साल बाद स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ आने से दर्शक भी काफी उत्साहित हैं। फिल्म को लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में आमिर खान और रजनीकांत के साथ श्रुति हासन भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों राजस्थान के जयपुर में चल रही है जो करीब 10 दिनों तक जारी रहने वाली है। बताया जा रहा है कि आमिर खान का इस फिल्म में कैमियो किरदार हो सकता है। हालांकि अभी तक इस फिल्म की कहानी के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।
2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे आमिर खान
बता दें कि इस फिल्म के जरिए आमिर खान 2 साल बाद बड़ी स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। आमिर खान आखिरी बार अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। इसके बाद से आमिर खान ने फिल्मी दुनिया से ब्रेक लेने का फैसला लिया था। करीब 2 साल तक इंतजार के बाद अब आमिर खान फिल्म ‘कुली’ में रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं होगा जब आमिर खान साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। इससे पहले 1995 में फिल्म ‘आतंक ही आतंक’ में ये दोनों सुपरस्टार एक साथ काम कर चुके हैं।
सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी कुली?
सन पक्चर्स के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी में बन रही ये फिल्म लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित है। फिल्म में रजनीकांत लीड रोल निभा रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म में श्रुति हासन भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म को लेकर दर्शक भी काफी उत्साहित हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों जयपुर में चल रही है। जहां फिल्म के कुछ इंपोर्टेंट सीन फिल्माए जा रहे हैं। आमिर खान भी इन दिनों जयपुर में अपने किरदार के लिए शूटिंग कर रहे हैं।