करौली. राजस्थान के करौली जिले में आज इस कदर भारी बारिश हुई कि उसने लोगों को रूला दिया. सुबह से लेकर दोपहर तक करौली और हिंडौन में इतना पानी गिरा कि लोग इन्द्रदेव से प्रार्थना करने लग गए कि ‘भगवान अब बस करो… अति भारी बारिश से करौली जिला मुख्यालय पानी-पानी हो गया. वहीं हिंडौन में मानो सबकुछ पानी में डूब गया हो. हिंडौन में करीब एक हजार से ज्यादा दुकानों और मकानों में पानी घुस गया. कई जगह तक तो लोगों की गर्दन तक पानी आ गया.
बारिश के इस रौद्र रूप को देखकर लोगों के चेहरों पर बाढ़ का डर हावी होने लग गया और हालात भी वैसे ही हो गए. सुबह से चली ताबड़तोड़ बारिश दोपहर करीब तीन बजे थमी. उसके बाद वहां धूप भी निकल आई लेकिन तब तक चौतरफा पानी का रैला ही रैला हो चुका था. करौली और हिंडौन सिटी में आए पानी के सैलाब से करोड़ों रुपये का भारी नुकसान हो गया. करौली में सुबह 11 बजे तक महज तीन घंटे में 166 एमएम यानी छह इंच से ज्यादा बारिश हो गई. उसके बाद के आंकड़े अभी जारी नहीं हुए हैं.
बेहिसाब बरसे पानी ने ग्रामीणों की कमर तोड़कर रख दी
इन दोनों शहरों ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी बेहिसाब बरसे पानी ने ग्रामीणों की कमर तोड़कर रख दी. नदी नाले बुरी तरह से उफन गए. कहीं रास्ते रूक गए. गांवों को आपस में सपंर्क कट गया. लोग घरों में ही कैद होकर रह गए. कोई गली मोहल्ला और खेत ऐसा नहीं बचा जहां पानी का सैलाब नहीं हो. करौली जिला मुख्यालय स्थित पर्यटन का प्रमुख केंद्र रणगमा तालाब लबालब हो गया. 50 बरसों में पहली बार रणगमा तालाब में इतना पानी आया. वहीं ताल की मोरी ओवरफ्लो हो गई.
पांचना बांध के पांच गेट खोले
जल संसाधन विभाग अधिशासी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण पांचना बांध से एक बार फिर पानी निकासी बढ़ाई गई है. बांध के पांच गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. बांध का गेट नंबर 2, 3, 4, 5 और 6 खोलकर 16000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. इससे पहले बांध से 8000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी. बांध में बांध में 30000 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है.
Tags: Karauli news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 16:17 IST