करिश्मा कपूर का बैकग्राउंड डांसर था कभी ये स्टार, आज हैं नामचीन कोरियोग्राफर


Remo D souza- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा

‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ शुरू हो चुका है। मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा डांस शो के नए सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। एक बार फिर टीवी के सबसे शानदार डांस रियलिटी शो में वह जज के रूप में दिखाई देने वाले हैं। हाल ही में, शो के निर्माताओं ने इस शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें रेमो अपनी जिंदगी का एक दिलचस्प खुलासा करते नजर आ रहे हैं। क्लिप में, उन्होंने बताया है कि वह करिश्मा कपूर के एक म्यूजिक वीडियो में बैकग्राउंड डांसर रह चुके हैं।

करिश्मा कपूर का बैकग्राउंड डांसर था कभी ये कोरियोग्राफर

हाल ही में पोस्ट किए गए प्रोमो की शुरुआत रेमो डिसूजा से होती है जो जज करिश्मा कपूर से बात करते हुए कहते हैं कि, ‘मैं कुछ कहना चाहता हूं। मुझे लगता है कि आपको याद भी नहीं होगा, लेकिन मैं आपका बैकग्राउंड डांसर रह चुका हूं।’ यह सुनकर 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस करिश्मा कपूर काफी हैरान दिखीं और उन्होंने उनसे उस गाने के बारे में पूछा, जिसमें वो बैकग्राउंड डांसर थे। रेमो ने खुलासा करते हुए सुनील शेट्टी की फिल्म ‘रक्षक’ के ‘सुंदरा सुंदरा’ गाने का जिक्र किया।

करिश्मा कपूर संग रेमो डिसूजा ने मचाई धूम

वहीं ये सारी बातें सुन टेरेंस लुईस, रेमो डिसूजा और करिश्मा कपूर को इसी गाने पर स्टेज पर डांस करने को कहते हैं, जिसके बाद दोनों के बेहतरीन मूव्स देखने को मिलते हैं। रेमो और करिश्मा ने स्टेज पर गाने के हुक स्टेप करके सभी का दिल जीत लिया। बाद में कोरियोग्राफर कहते हैं, ‘करिश्मा मैम तब भी हॉट लगती थी आज भी उतनी हॉट हैं। उस टाइम पर जब आप डांस करते थे तो सारे लड़के उस टाइम आपको देखने लगते थे और हम लोग रोज सुबह जल्दी आके देखते थे कि आज करिश्मा मैम क्या पहन के आई हैं और कैसी दिख रही हैं।’

इंडियाज बेस्ट डांसर 4 के जज

गीता कपूर, करिश्मा कपूर और टेरेंस लुईस ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ में जज के रूप में दिखाई देने वाले हैं। इस डांस रियलिटी शो का प्रीमियर 13 जुलाई को हुआ था जो हर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाता है। इस शो की स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप पर भी की जाती है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *