‘कभी अलविदा ना कहना’ का BTS वीडियो वायरल, सेट पर यूं मस्ती भरे अंदाज में दिखे स्टारकास्ट


18th year of kabhi alvida naa kehna- India TV Hindi

Image Source : DESIGN
‘कभी अलविदा ना कहना’ का BTS वीडियो वायरल

बाॅलीवुड में कई ऐसी फिल्में आईं और गईं, लेकिन कुछ फिल्में हमेशा-हमेशा के लिए लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ जाती है। उन्हीं में से अक फिल्म है साल 2006 में आई ‘कभी अलविदा ना कहना।’ इस फिल्म की रिलीज को आज 18 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन आज भी इस फिल्म को लोग बड़े चाव से देखना पसंद करते हैं। ये फिल्म आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्म में से एक बनी हुई है। फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के गाने तक फैंस को मुंह जुबानी याद है। इसमें शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा और अनुपम खेर ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म में शाहरुख और रानी के शादीशुदा किरदारों को अपने-अपने जीवनसाथी को धोखा देते हुए दिखाया गया है। ये फिल्म अपने समय से काफी आगे थी। विवादों में रहने के बावजूद भी ये फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई।इसी बीच हाल ही में करण जौहर ने इस फिल्म का एक BTS वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी स्टारकास्ट एक-दूसरे के साथ मस्ती भरे पल बीताते हुए नजर आ रहे हैं। 

‘कभी अलविदा ना कहना’ का BTS वीडियो आया सामने

वीडियो की शरूआत में करण जौहर की झलक दिखती है, इसके बाद वह शाहरुख कान के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं। इसके बाद वीडियो में एक-एक करके फिल्म की पूरी स्टार कास्ट की झलक देखने को मिलती है, जिसमें प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन , जया बच्चन और  किरण खेर सब नजर आते हैं। ये सभी स्टार्स एक-दूसरे संग मस्ती भरा पल एंजाॅय करते हुए नजर आ रहे हैं। ‘कभी अलविदा ना कहना’ के इस वीडियो ने लोगों की पुरानी यादों को ताजा करने का काम किया है। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इसपर जमकर लाइक्स और कमेंट बरसा रहे हैं। 

करण जौहर ने फिल्म को बताया सबसे अच्छा फैसला

वहीं करण जौहर ने इस खूबसूरत यादों से भरी वीडियो को शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है, जिसने हर किसी का दिल जीत रही है। करण ने लिखा है कि – ‘कभी अलविदा ना कहना’ वह रास्ता था, जिसे मुझे नहीं अपनाना चाहिए था। मगर यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा फैसला था। इस फिल्म ने मुझे न केवल मेरे बेहतरीन कलाकारों के साथ सबसे अच्छा समय दिया, बल्कि इसके साथ ही इसने मुझे उन कहानियों को बताने का साहस भी दिया, जिन पर मैंने अपने विश्वास कर के उन रिश्तों के बारे में बताया जो काफी उलझे थे, मगर बेहद खूबसूरत थे।’ करण जौहर के इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। फैंस को ये बीटीएस वीडियो और उनका नोट दोनों ही बेद पसंद आ रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘कभी अलविदा ना कहना’ एक मास्टरपीस थी, जो अपने समय से बहुत आगे थी। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *