कपिल सिब्बल से अपील करते हूं, आरजी कर केस से हो जाएं दूर, ममता सरकार के खिलाफ खड़ा हुआ राहुल का यह सिपाही


RG Kar Hospital Case: कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल आरजी कर हॉस्पिटल मामले में बंगाल सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश हो रहे हैं. अब वह हॉस्पिटल के टैक्स मामले में राज्य सरकार की ओर से शीर्ष में याचिका दायर कर रहे हैं. लेकिन, इस मामले में उनके ही पार्टी के नेता अधीर चौधरी ने सिब्बल को इससे पीछे हटने की सलाह दे दी है. उन्होंने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘इस घटना में बंगाल के लोगों की भावनाएं शामिल हैं. आप मामले से पीछे हट जाना चाहिए.’

अधीर रंजन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘कपिल सिब्बल एक प्रतिष्ठित वकील हैं. मैं उनसे गुजारिश करूंगा कि वह इस केस से खुद को वापस कर लो.’ उन्होंने आगे कहा कि इस घटना से बंगाल के लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं. मैं ये बात बंगाल के लोगों की भावनाओं और गुस्से को देखते हुए, अपरधियों की तरफदारी न करें तो बेहतर है. क्योंकि आप कभी चुने हुए जनप्रतिनिधि थे लोकसभा के, अभी भी आप राज्यसभा के सदस्य हैं आप. तो आम लोगों की जो मन की इच्छा, आक्रोश को आपको देखना चाहिए.’

सुप्रीम कोर्ट में पेश हो रहे हैं सिब्बल
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में आरजी कर हॉस्पिटल के टैक्स मामले की सुनवाई चल रही है. वहीं, शीर्ष कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान राज्य सरकार और पुलिस को जमकर फटकारा था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता कि राज्य सरकार बर्बरता क्यों नहीं रोक सकी?’ शीर्ष कोर्ट ने आगे पूछा कि डॉक्टर विरोध कर रहे थे. तभी भीड़ घुस आई. लेकिन, उस दौरान पुलिस क्या कर रही थी? वहीं, कोर्ट ने डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में पुलिस से पूछा कि क्या आपने घटना स्थल को सुरक्षित किया था? इस मामले में अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी है.

सीबीआई जांच कर रही है
दूसरी ओर, आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से हत्या में मामले में सीबीआई जांच कर रही हैं. पूरे देश के डॉक्टर समुदाय ने इस घटना के विरोध में हड़ताल किया. हालांकि, केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट की आग्रह पर कई शहरों के डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दिया है. लेकिन आरजी कर अस्पताल में अभी भी हड़ताल जारी है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने भी गुरुवार को सुनवाई को दौरान कहा अपील काम पर लौटने की अपील की और कहा कि डरें नहीं आप पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. वहीं, सीबीआई ने 8 दिनों में अब तक 73 लोगों से पूछताछ की है.

Tags: Adhir Ranjan Chaudhary, Kapil sibbal, Kolkata News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *