कपिल शर्मा ने एटली से इशारों में लुक को लेकर किया सवाल, बीच में ही समझ गए डायरेक्टर, जवाब ने लूटा फैन्स का दिल


Kapil Sharma

Image Source : INSTAGRAM
कपिल शर्मा

शाहरुख खान स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली की फिल्म ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। एटली ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। एटली अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन के लिए हाल ही में कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे। नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने वाला ये शो काफी मजेदार रहे। यहां एटली ने ‘बेबी जॉन’ की स्टारकास्ट के साथ जमकर मस्ती की है। इसी दौरान कपिल शर्मा ने इशारों-इशारों में ही एटली से उनके लुक को लेकर सवाल कर दिया। एटली ने कपिल के सवाल को बीच में ही समझते हुए टोक दिया। इसके बाद एटली ने कपिल शर्मा के जवाब में ऐसी बात कही कि दर्शक भी ताली बजाने से खुद को नहीं रोक पाए। 

ये है पूरा मामला?

दरअस डायरेक्टर एटली बीते हफ्ते कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो पर पहुंचे थे। यहां कपिल ने ‘बेबी जॉन’ की स्टारकास्ट के साथ जमकर मस्ती की है। इसी दौरान कपिल शर्मा ने एटली से लुक को लेकर सवाल पूछा। कपिल शर्मा ने कहा, ‘एटली सर अब आप इतने बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बन गए हैं। फिल्मी दुनिया में इतना नाम कमा लिया है। लेकिन क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ कि आप ने एंट्री ली हो आपको किसी ने पहचाना नहीं हो?’ एटली ने कपिल शर्मा को बीच में ही टोकते हुए कहा, ‘सर मैं समझ गया हूं कि आप क्या कहना चाहते हैं। लेकिन मैं सभी से कहना चाहता हूं कि किसी को भी लुक से जज नहीं करना चाहिए। नेवर जज अ बुक बाइ इट्स कवर। इंसान का केवल दिल देखना चाहिए कि वो कितना खूबसूरत है।’ एटली के इस जवाब ने दर्शकों को काफी खुश कर दिया। शो में मौजूद दर्शकों ने इस जवाब के बदले में खूब तालियां पीटीं।

शाहरुख खान के साथ दे चुके हैं सुपरहिट फिल्म

बता दें कि एटली ने शाहरुख खान के साथ जवान फिल्म की थी। इस फिल्म ने 1000 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर तूफान उठा दिया था। एटली को इस फिल्म के लिए काफी सराहना भी मिली थी। अब एटली जल्द ही एक और बॉलीवुड की बड़ी फिल्म डायरेक्ट करते नजर आने वाले हैं। अब देखना होगा कि क्या एटली अपनी दूसरी हिंदी फिल्म में भी वही जादू बरकरार रख पाते हैं या नहीं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *