कपिल शर्मा के शो में रबींद्रनाथ टैगोर के गीत का बना मजाक, खिलखिलाकर हंसीं काजोल, बंगाली कवि ने साधा निशाना


Kapil Sharma- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
कपिल शर्मा के शो पर फूटा बंगाली कवि का गुस्सा।

कपिल शर्मा का कॉमेडी शो कई बार विवादों में आ चुका है और अब एक बार फिर इस शो को लेकर विवादों के बादल मंडराने लगे हैं। कॉमेडी शो के हालिया एपिसोड में रबींद्रनाथ टैगोर पर अपने कमेंट को लेकर कृष्णा अभिषेक का नाम विवादों में आ गया है। बंगाली लेखक और कवि सृजातो बंदोपाध्याय ने सोशल मीडिया के जरिए कृष्णा अभिषेक पर विश्वविख्यात कवि और नोबल पुरस्कार विजेता रबींद्रनाथ टैगोर का और उनके गीत का अपमान करने का आरोप लगाया है और इस तरह लोगों में खुशियां बांटने वाला शो विवादों में आ गया। इसके चलते यह शो कानूनी मुश्किल में भी फंस गया है।

फिर विवादों में द ग्रेट इंडियन कपिल शो

हाल ही में ऑन एयर हुए द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 के एपिसोड में कृष्णा रबींद्रनाथ टैगोर के लिखे गीत ”एकला चलो रे के बोल बिगाड़ते दिखे। वह भी खुद बंगाली कल्चर से आने वाली काजोल के सामने। वह काजोल के सामने रबींद्रनाथ टैगोर के गेटअप में आते हैं और सम्मानित बंगाली कवि और लेखकर रबींद्रनाथ टैगोर के गीत ‘एकला चलो रे’ पर चोक करते हैं, जिस पर काजोल भी खिलखिलाकर हंसने लगती हैं।

कृष्णा अभिषेक का जोक

कृष्णा अभिषेक रबींद्रनाथ टैगोर के गेटअप में आते हैं और कहते हैं कि जब वह रात में अकेले चलते हैं तो कई बार उन्हें कुत्ते दौड़ा लेते हैं, इस पर उन्हें लगता है कि उन्हें अपने साथ 5-6 लोगों को तो साथ लेकर चलना ही चाहिए। इसी बात पर वह रबींद्रनाथ टैगोर के गीत पर पैरोडी करते हैं और कहते हैं- ‘पाचला चलो रे’।  कृष्णा अभिषेक के इसी जोक पर अब बवाल मच गया है। पहले बंगाली समुदाय के एक शो के मेकर्स इस पर नाराज हो गए थे और अब बांग्ला भाषी लेखक सृजतो बंदोपाध्याय ने कृष्णा पर नाराजगी जाहिर की है।

कॉमेडी और मजाक के बीच एक पतली सी रेखा होती है- सृजतो बंदोपाध्याय

बंगाली लेखक सृजतो बंदोपाध्याय ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर कृष्णा पर नाराजगी जताते हुए एक लिखा- ‘कॉमेडी और मजाक के बीच एक पतली सी लाइन होती है, जिसे पार करना कभी-कभी खतरनाक हो सकता है। कई बार लोग इस पर ध्यान नहीं देते कि वह किसके बारे में और क्या बोल रहे हैं। रेटिंग्स के चक्कर में और लोगों को हंसाने की कोशिश में वह भूल जाते हैं कि आखिर लाइन कहां खींचनी चाहिए।’

आगे क्या बोले सृजतो बंदोपाध्याय?

‘एकला चलो गाने के साथ कृष्णा ने जो एक्ट किया, उसके चलते वह मेरी नजर में सम्मान और विनम्रता के लेवल से काफी लो चले गए हैं। मुझे यकीन है कि उनमें प्रेमचंद्र, कबीर या फिर गालिब पर ऐसे भद्दे जोक करने की हिम्मत नहीं होगी, क्योंकि ऐसा करने पर उन्हें अगले दिन मजबूरन शो बंद करना पड़ेगा। बंगाली लोगों को ऐसे जोक्स की आदत हो गई है, इसलिए वो ऐसे जोक सुना रहे हैं। वो भी एक बंगाली एक्ट्रेस काजोल के सामने, जो पूरे एक्ट के दौरान बैठकर बस हंसती रही।’ बता दें, इस एपिसोड के टेलीकास्ट होने के बाद बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन की ओर से द ग्रेट इंडियन कपिल शो के मेकर्स को नोटिस भी भेजा गया था, जिसमें उन पर रबींद्रनाथ टैगोर और बंगाली समुदाय के अपमान का आरोप लगाया गया था।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *