कतर की राजधानी दोहा में पुलिस ने गुरु ग्रंथ साहिब के दो स्वरूपों को जब्त कर लिया था जिस पर आज विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया कि भारत ने कतर से इस मसले पर बात की है. इसके बाद सरकार की पहल से पवित्र पुस्तक का एक स्वरूप लौटा दिया गया है. वहीं, दूसरे स्वरूप की वापसी के लिए कोशिश जारी हैं.
इस मामले पर विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, ‘हमने कतरी अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए गुरु ग्रंथ साहिब और सिख समुदाय द्वारा उनकी वापसी की मांग के संबंध में रिपोर्ट देखी है. सरकार ने पहले ही कतर पक्ष के साथ इस मामले को उठाया है और हमारे दूतावास ने दोहा में सिख समुदाय को घटनाक्रम से अवगत कराया है.
Our response to media queries regarding Guru Granth Sahib in Qatar:https://t.co/IMbwwSv1cI pic.twitter.com/0U9yQRlAo8
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) August 23, 2024