नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सांसद कंगना रनौत के उस बयान से खुद को अलग कर लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर सरकार ने कड़े कदम नहीं उठाए होते तो किसानों के विरोध प्रदर्शन से बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो सकती थी. पार्टी ने अभिनेता से नेता बने कंगना को भविष्य में ऐसे बयान देने से परहेज करने को भी कहा है.
बीजेपी ने साफ किया कि हिमाचल की मंडी से लोकसभा सांसद द्वारा दिया गया बयान पार्टी का नहीं है. बीजेपी ने कहा कि पार्टी के तरफ से किसी नितिगत विषय पर बोलने के लिए कंगना अधिकृत नहीं हैं. यहां तक कि पार्टी ने कंगना को हिदायत दी है कि आगे इस तरह का बयान ना दें.
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 16:33 IST