कंगना रनौत ने फिर साधा बॉलीवुड पर निशाना, स्टार्स को बताया ‘मूर्ख’, टिड्डियों से कर दी तुलना


Kangana Ranaut- India TV Hindi

Image Source : YOUTUBE
कंगना रनौत ने बॉलीवुड स्टार्स को किया रोस्ट

कंगना रनौत को बॉलीवुड पार्टियां पसंद नहीं हैं और ये बात खुद कंगना ने कही है। अभिनेत्री इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच उन्होंने बॉलीवुड पार्टियों के प्रति अपनी नापसंदगी के बारे में खुलकर बात की है और कहा कि उन्हें इस तरह की गैदरिंग नहीं पसंद हैं। कंगना ने साफ किया कि वह कभी भी बॉलीवुड वालों से दोस्ती नहीं कर सकतीं। यही नहीं, इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों को मूर्ख बताते हुए उनकी तुलना ‘टिड्डे’ से कर दी।

कंगना ने खोली बॉलीवुड पार्टीज की पोल

राज शमानी के साथ बातचीत में कंगना ने बॉलीवुड पर फिर निशाना साधा और कहा कि वह इतने सालों से इंडस्ट्री में हैं, लेकिन आज तक उन्हें एक समझदार व्यक्ति नहीं मिला। कंगना ने कहा- ‘मैं बॉलीवुड वाली इंसान नहीं हूं। मैं कभी भी उनसे दोस्ती नहीं कर सकती। वे अपने आप में इतने भरे हुए हैं, बिलकुल मूर्ख हैं। अगर वो शूटिंग नहीं कर रहे हैं तो उनका रूटीन, जागना, जिम करना, खाना, दोपहर में सोना, फिर उठना, कुछ देखना और फिर सो जाना है। जब वह मिलते हैं तो उनके पास कोई बात नहीं होती, वह सिर्फ ड्रिंक करते हैं अपने कपड़े और एक्सेसरी डिस्कस करते हैं, बस। वह शूटिंग ना करने पर बस इतना ही करते हैं। वह टिड्डे की तरह हैं, बिलकुल ब्लैंक।’

बॉलीवुड वालों से दोस्ती से ऐतराज

कंगना आगे कहती है- ‘आप ऐसे लोगों से कैसे दोस्ती कर सकते हैं। उन्हें पता ही नही होता है कि दुनिया में क्या चल रहा है। मुझे बॉलीवुड में एक भी ऐसा सभ्य व्यक्ति नहीं मिला, जिस पर मुझे हैरानी है।’ जैसे ही होस्ट ने कहा कि हो सकता है कि सारे स्टार्स एक जैसे ना हों तो जवाब में कंगना कहती हैं- ‘कम ऑन यार, मैंने यह जानने के लिए बहुत बॉलीवुड देख लिया है, आप मुझे मत बताईये।’

बॉलीवुड पार्टीज को बताया ट्रॉमा

हालांकि, इस दौरान उन्होंने ये जरूर माना कि इंडस्ट्री में कुछ ऐसे डायरेक्टर और राइटर हैं, जिनसे बात करने की वजहें होती हैं। बॉलीवुड पार्टीज के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा- ‘यह शर्मनाक है, वे इन पार्टियों में जो बातचीत करते हैं, वह शर्मनाक है।” कंगना ने इंडस्ट्री के कुछ कथित अभिनेताओं की नकल उतारी जो बॉलीवुड पार्टियों में अपने शेड्यूल, डाइट और डेटिंग अफवाहों पर चर्चा करते हैं। “यह ट्रॉमा है, मेरे लिए बॉलीवुड पार्टी किसी ट्रॉमा से कम नहीं है।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *