Australia vs England 2nd ODI: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त लेकर एक बड़ा कमाल कर दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड को 271 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 202 रन ही बना पाई और पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई। इंग्लैंड ने बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया।
ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट में लगातार जीत लिए 14 मैच
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे क्रिकेट में लगातार अपना 14वां मुकाबला जीता है। टीम ने 16 अक्टूबर 2023 से 21 सितंबर 2023 तक लगातार ये मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंकाई टीम को पीछे कर दिया है। श्रीलंका ने वनडे क्रिकेट में लगातार 13 मुकाबले जीते थे। वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का ऐतिहासिक कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया के नाम ही है। टीम ने 11 जनवरी 2003 से 24 मई 2003 तक लगातार 21 वनडे मैच जीते थे।
वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट:
ऑस्ट्रेलिया- 21 वनडे मैच, 11 जनवरी 2003 से 24 मई 2003 तक
ऑस्ट्रेलिया- 14 मैच, 16 अक्टूबर 2023 से 21 सितंबर 2024 तक
श्रीलंका- 13 मैच, 4 जनवरी 2023 से 9 सितंबर 2023 तक
साउथ अफ्रीका- 12 मैच, 13 फरवरी 2005 से 30 अक्टूबर 2005
मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी ने लगाया अर्धशतक
एलेक्स कैरी ने 67 गेंदों में 74 रन की आक्रामक पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे ODI मैच में 270 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। पहले बैटिंग के लिए बुलाए जाने के बाद उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय वह 200 रन तक पहुंचने के लिए भी संघर्ष कर रही थी। कप्तान मिचेल मार्श (59 गेंदों में 60 रन) टॉप ऑर्डर के एकमात्र बल्लेबाज थे, जिन्होंने अर्धशतक बनाया। पहले ODI में नाबाद 154 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ट्रैविस हेड केवल 29 रन बनाकर तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स (3-75) के पहले शिकार बने। दूसरे सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने भी 29 रन का योगदान दिया।
अन्य बल्लेबाजों में स्टीव स्मिथ चार रन पर, मार्नस लाबुशेन 19 रन पर और ग्लेन मैक्सवेल सात रन पर आउट हो गए। कैरी ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया के फैंस को निराश नहीं होने दिया। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 44.4 ओवर में आउट हो गई।