ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, महिला हॉकी टीम की फाइनल में एंट्री, देखें खेल जगत की 10 बड़ी खबरें


Sports TOP 10- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
स्पोर्ट्स टॉप 10

Sports Top 10 News: भारतीय मेन्स क्रिकेट टीम की तरह महिला टीम भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुनौती देने के लिए तैयार है। महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी जिसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। शेफाली वर्मा को टीम में नहीं चुना गया है। भारतीय टीम की कमान कप्तान हरमनप्रीत के हाथों में हैं। दूसरी तरफ भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पर्थ में आगाज होने जा रहा है। फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। BCCI की वूमेन सिलेक्शन कमेटी ने 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगी। टीम में 2 विकेटकीपर यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष को शामिल किया गया है। सिलेक्टर्स ने 20 वर्षीय दाएं हाथ की बल्लेबाज  शेफाली वर्मा को एक बार फिर मौका नहीं दिया। उनका हालिया वनडे फॉर्म निराशाजनक रहा है। 

पाकिस्तान के खिलाफ मेजबान टीम का ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इस दौरे पर पाकिस्तान टीम ने वनडे सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर इतिहास रचा था। पाकिस्तान अपने क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कोई सीरीज जीतने में कामयाब रही थी। हालांकि वनडे सीरीज के इतर पाकिस्तान को 3 मैचों की T20I सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। अब पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी जहां वह 3 मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की T20I सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए मेजबान जिम्बाब्वे ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच 24 नवंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जिम्बाब्वे ने अपनी टीम में 3 अनकैप्ड खिलाड़ी- ट्रेवर ग्वांडू, ताशिंगा मुसेकिवा और टिनोटेंडा मापोसा को पहली बार शामिल किया है।

ऋषभ पंत के खुलासे से मचा बवाल

IPL 2025 का मेगा ऑक्शन इसी महीने यानी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा। इस मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत समेत कई स्टार खिलाड़ियों पर नजर रहेगी। हाल ही में जब सभी टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान किया था तो दिल्ली कैपिटल्स की लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम नहीं था। इससे साफ हो गया कि दिल्ली ने पंत को रिलीज कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स के इस फैसले से कई लोग हैरान हुए थे। फैंस भी दिल्ली के इस कदम से नाराज हो गए थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इस मामलें में अब बड़ा खुलासा हुआ है। ऋषभ पंत ने कहा कि वह ये दावे के साथ कह सकते हैं कि उनका रिटेंशन पैसे को लेकर नहीं था। 

श्रीलंका टीम का ऐलान

श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।  श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 27 नवंबर से डरबन में खेला जाएगा। इसके बाद 5 दिसंबर से सेंट जॉर्ज पार्क में दूसरे टेस्ट मैच का आगाज होगा। बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया को साउथ अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंका की टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने आखिरी बार दो साल पहले टेस्ट मैच खेला था। सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ऑफ स्पिनर निशान पीरिस को भी शामिल किया गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी पर जल्द होगा फैसला

 चैंपियंस ट्रॉफी का अगले साल फरवरी में पाकिस्तान में आयोजन होना है, लेकिन अभी तक शेड्यूल की बात तो दूर की है, ये भी तय नहीं है कि इस टूर्नामेंट का वेन्यू क्या होगा। कहने को तो पाकिस्तान को इसकी मेजबानी मिली है, लेकिन इस बात की संभावना काफी कम है कि पूरा टूर्नामेंट वहां पर हो। बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों के चलते अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इन्कार कर दिया है। अब पीसीबी बुरी तरह से फंसा हुआ है। माना जा रहा है कि 22 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी किया जा सकता है, लेकिन इसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अड़चन बना हुआ है। भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी, ये अब तय हो गया है, लेकिन पीसीबी की कोशिश यही है कि किसी भी तरह से आईसीसी बीसीसीआई को ये कहे कि टीम इंडिया पाकिस्तान आए। 

शाहिद असलम को मिली बड़ी जिम्मेदारी

जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान का सभी फॉर्मेट का कोच बनने की पेशकश ठुकरा दी थी। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नेशनल सेलेक्टर आकिब जावेद को लिमिटेड ओवर्स के लिए अंतरिम कोच पद की जिम्मेदारी सौंपी। अब पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद शाहिद असलम को नेशनल टीम का बैटिंग कोच नियुक्त किया है। असलम पहले भी सहायक कोच, फील्डिंग कोच और सहायक मैनेजर के रूप में पाकिस्तान टीम के साथ कई साल तक काम कर चुके हैं। वह पिछले दो साल से लाहौर में हाई परफॉर्मेंस सेंटर में कोच की भूमिका निभा रहे हैं। शाहिद असलम से पहले पूर्व टेस्ट कप्तान मोहम्मद यूसुफ राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर रहे थे लेकिन फिर उन्हें नेशनल सेलेक्टर बना दिया गया।

फाइनल में भारतीय हॉकी टीम की एंट्री 

महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत के लिए नवनीत कौर और लालरेम्सियामी ने गोल किए और टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। फाइनल में भारत का सामना चीन से होगा। चीन ने सेमीफाइनल में मलेशिया को 3-1 से हराया। भारत बनाम जापान मैच में पहले तीन क्वार्टर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई थी।

ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेलेंगे 8 प्लेयर्स

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में अब कुछ दिन ही बचे हुए हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन पहले टेस्ट में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल नहीं खेल पाए। रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद से ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं। वहीं गिल चोटिल होने की वजह से पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। इससे टीम इंडिया का संकट बढ़ गया है, क्योंकि ये दोनों ही प्लेयर्स पहले भी ऑस्ट्रेलिया में खेल चुके थे और वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ थे। टीम मैनेजमेंट की दूसरी सबसे बड़ी चिंता इस बात की है कि भारतीय टेस्ट स्क्वाड में 8 ऐसे प्लेयर्स हैं, जो पहले कभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेले हैं।

ICC ने लगाई फटकार

भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी। भारत के लिए टी20 सीरीज में संजू सैमसन, तिलक वर्मा और वरुण चक्रवर्ती ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करने में सफल रही। तिलक ने सीरीज में दो शतकों सहित कुल 280 रन बनाए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला था। भारत ने चौथा टी20 मैच 135 रनों से जीता था। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी ने अंपायर के एक फैसले का विरोध किया था। जिसके बाद आईसीसी ने अब उन पर एक्शन लिया है। गेराल्ड कोएत्जी को टी20 इंटरनेशनल मैच में अंपायर के फैसले का विरोध करने पर फटकार लगाई गई।

पर्थ में विराट कोहली रचेंगे इतिहास

विराट कोहली ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 मैचों की 44 पारियों में 47.48 के औसत से 2042 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। अगर विराट कोहली पर्थ में पहले टेस्ट मैच के दौरान दोनों पारियों में कुल मिलाकर 102 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो वह 2 दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। पहले टेस्ट मैच में कोहली 33 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ देंगे। पुजारा के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 2074 रन दर्ज हैं। यही नहीं, कोहली के पास पुजारा के बाद दिग्गज राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ने का शानदार मौका होगा। 

यह भी पढ़ें:

अब इस टीम इंडिया का भी पाकिस्तान जाना हुआ कैंसिल, पाक बोर्ड ने कहा- हमें फर्क नहीं पड़ता

IPL ऑक्शन से पहले एक्शन में होंगे हार्दिक पांड्या, भाई की कप्तानी में 8 साल बाद खेलेंगे ये टूर्नामेंट

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *