भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
Team India (Senior Women) squad for Tour of Australia announced: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पर्थ में आगाज होने जा रहा है। फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। BCCI की वूमेन सिलेक्शन कमेटी ने 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगी। टीम में 2 विकेटकीपर यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष को शामिल किया गया है।
वनडे सीरीज का 5 दिसंबर से आगाज होगा। इसके बाद 8 दिसंबर को दूसरा मैच जबकि 11 दिसंबर को सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। पहले दो वनडे मैच ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेले जाएंगे, जिसके बाद सीरीज का अंतिम मैच पर्थ के WACA ग्राउंड में खेला जाएगा, जो ICC महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा है। हाल ही में टीम इंडिया ने अपने घर में न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था और अब उसकी नजर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने की की होगी। हालांकि टीम इंडिया के लिए ये इतना आसान नहीं होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे: 5 दिसंबर, ब्रिसबेन (भारतीय समयानुसार 9.50 AM)
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे: 8 दिसंबर, ब्रिसबेन (भारतीय समयानुसार 5:50 AM)
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे- 11 दिसंबर, पर्थ (भारतीय समयानुसार 9.50 AM)
तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), ऋचा घोष (विकेट कीपर), तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तीतास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकुर।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान के खिलाफ मेजबान टीम का ऐलान, 3 नए चेहरों को मिला मौका