ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, कोई भारतीय बॉलर नहीं कर पाया था ऐसा कारनामा


भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

Image Source : AP
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah Wickets In Australia: जसप्रीत बुमराह की गिनती भारत के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है और उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है और जीत दिलाई है। उनकी यॉर्कर गेंद का कोई भी सानी नहीं है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह बहुत ही अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी और तब 8 विकेट हासिल किए थे। अब तीसरे मुकाबले में उन्होंने दमदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया है। 

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में हासिल किए 53 विकेट

तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट हासिल किए। दोनों ही पारियों में वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बने रहे। उनकी गेंदों को विरोधी टीम के बल्लेबाज ज्यादा समझ नहीं पाए और आउट हो गए। बुमराह अब ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर बन गए हैं। उन्होंने कपिल देव सहित सभी भारतीय गेंदबाजों को पीछे कर दिया है। बुमराह के नाम ऑस्ट्रेलिया में अब 53 टेस्ट विकेट हो गए हैं। वहीं कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया में 51 विकेट हासिल किए थे। 

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज: 

  • जसप्रीत बुमराह- 53 विकेट
  • कपिल देव- 51 विकेट
  • अनिल कुंबले- 49 विकेट
  • रविचंद्रन अश्विन- 40 विकेट
  • बिशन सिंह बेदी- 35 विकेट

जसप्रीत बुमराह का बड़ा कमाल

जसप्रीत बुमराह से ज्यादा टेस्ट विकेट भारत से बाहर किसी एक देश में कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं ले पाया है। बुमराह ऑस्ट्रेलिया में 53 टेस्ट विकेट चटका चुके हैं। कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया में 51 टेस्ट विकेट लिए थे। वहीं ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड की धरती पर कुल 51 टेस्ट विकेट हासिल किए थे। सिर्फ यही तीन भारतीय गेंदबाज हैं, जो भारत से बाहर किसी देश में 50 से ज्यादा टेस्ट विकेट ले पाए हैं। लेकिन कोई भी 53 टेस्ट विकेट नहीं ले पाया था, जो अब बुमराह ने हासिल कर लिए हैं।

भारतीय टीम को मिला 275 रनों का टारगेट

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रनों का स्कोर बनाया था। इसके बाद भारतीय टीम अपनी पहली पारी में किसी तरह से फॉलोऑन बचाने में सफल रही और 260 रन बना पाई। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 185 रनों की बढ़त मिली। इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने तेजी के साथ रन बनाने की कोशिश, जिससे बाद कप्तान पैट कमिंस ने 89 रनों पर पारी घोषित करने का फैसला किया। इस तरह से टीम इंडिया को 275 रनों का टारगेट मिला। 

यह भी पढ़ें: 

बुमराह-आकाश दीप ने बल्लेबाजी से किया बड़ा करिश्मा, किरण मोरे-जवागल श्रीनाथ के कमाल को छोड़ा पीछे

स्मृति मंधाना ने ध्वस्त किया वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I में सभी प्लेयर्स को पीछे करके हासिल किया सिंहासन

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *