सनकी इंसान ने पत्नी और चार महीने की बेटी की गला दबा कर दी हत्या. बाइक खरीदने के लिए एक लाख रुपया नहीं मिलने पर सनक गया आरोपी.
जमुई. बाइक खरीदने के लिए दहेज में एक लाख रुपया नहीं देने के कारण सनकी किस्म के एक इंसान ने हैवानियत दिखाते हुए मारपीट कर पत्नी और चार महीने की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद इस सनकी शख्स ने खुद पर भी चाकू से कई बार किया, जिसके बाद उसकी भी स्थिति गंभीर हो गई, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई. 4 साल की मासूम और पत्नी की एक साथ हत्या करने का मामला जमुई जिले के सोनो थाना इलाके के पैलवाजन गांव का है.
बताया जा रहा है कि पत्नी और चार साल की मासूम की हत्या का आरोपी मोहम्मद ओरायत मियां को पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल लाया जहां से डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. यह घटना शुक्रवार के दिन की है. बताया जाता है कि औरायत मियां घर के कमरे में ही पत्नी से उलझ गया, दोनों के बीच की बहस मारपीट में बदल गई. फिर सनकी किस्म के इस इंसान ने अपनी पत्नी 25 वर्षीय नसरीन खातून की गला दबाकर पहले हत्या कर दी फिर बाद में 4 साल की मासूम अपनी बेटी अनिशा को भी नहीं बख्शा और उसकी भी गला दबाकर हत्या कर दी. मां बेटी की हत्या करने के बाद ओरायत मियां खुद को भी चाकू मार लिया.
इस बात की जानकारी जब पुलिस को मिली तब मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. इस बीच मृतका नसरीन के मायके वालों को जब सूचना मिली तब वे लोग भी पहुंच गए. मृतका के पिता मोहम्मद हलीम ने बताया कि उसका दामाद बाइक खरीदने के लिए बीते कई महीनों से एक लाख रुपये दहेज के रूप में मांग रहा था, जिसे नहीं दे पाने पर वह उनकी बेटी के साथ मारपीट भी करता था. दहेज नहीं देने के कारण हत्या कर दी गई.
वहीं, इस मामले में सोनू थाना केशव इंस्पेक्टर चंद्रदेव कुमार ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मां बेटी की हत्या करने वाला खुद को भी चाकू से हमला किया. घायल अवस्था में इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इस मामले में आरोपी के बारे में और भी जानकारी इकट्ठी की जा रही है और आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Bihar crime news, Bihar News, Dowry death, Dowry Harassment, Dowry Murder, Dowry murder case, Jamui news
FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 11:28 IST