अमिताभ बच्चन ने अपनी बहू, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के SIIMA 2024 में बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स अवॉर्ड जीतने के कुछ देर बाद X एक नया पोस्ट शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। सिनेमा जगत के महानायक का ये पोस्ट सभी का ध्यान अपनी ओर खींचे हुए है। हालांकि, इस पोस्ट में उन्होंने अपनी बहू ऐश्वर्या राय की जीत के बारे में कुछ भी नहीं लिखा है। फिर भी ये पोस्ट लोगों के बीच जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है। बता दें कि SIIMA 2024 में ‘पोन्नियिन सेलवन: II’ में अपनी शानदार किरदार और अभिनय के लिए ऐश्वर्या राय को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का क्रिटिक्स अवॉर्ड से नवाजा गया।
अमिताभ बच्चन ने क्यों कहा देर हो गई
सोमवार को, अभिनेता अमिताभ बच्चन ने प्रशंसकों को अपने शूटिंग ठिकाने के बारे में अपडेट देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया। बिग बी ने पोस्ट करते हुए खुलासा किया कि वह काम पर जा रहे थे और उन्हें पहले से ही देर हो रही थी। अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘T 5135 – काम के लिए देर हो गई, इसलिए जल्दी निकल रहा हूं।’ उन्होंने एक ब्लॉग पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि प्रशंसकों के साथ उनकी रविवार की मुलाकातें उनके सोमवार के ब्लूज को दूर रखती हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘रविवार को अपने फैस से मुलाकात करने के बाद मुझे बहुत अच्छा लगता है… काम पर जाने के लिए जल्दी उठना जीने का सार है… और हम जो जीवन जीते हैं उसमें रंग होना जरूरी है।’
ऐश्वर्या राय की जीत के बाद वायरल हुआ बिग बी का पोस्ट
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट ने प्रशंसकों से अपने बेहतर जीवन के लिए अपनी लाइफ साइकिल को और भी शानदार बनाने के लिए एक अच्छी लाइफ प्लानिंग के लिए कहा है। उन्होंने लिखा, ‘सूर्योदय के बाद सोएं… सूर्योदय के दौरान सोएं… धन उन लोगों का चला जाता है जो धन के राजा होने का दावा करते हैं।’ हालांकि अमिताभ ने ऐश्वर्या की जीत पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनके प्रशंसक और उनकी बेटी आराध्या बच्चन SIIMA 2024 में उनकी जीत का जश्न मना रहे हैं।