SSC CGL Admit Card 2024 Released: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2024 टियर 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जारी किए गए एडमिट कार्ड मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली और उत्तराखंड क्षेत्रों को छोड़कर क्षेत्रवार उपलब्ध हैं, जिनके लिए कार्ड अभी जारी नहीं किए गए हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ssc.gov.in/ के जरिए भी SSC CGL 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी एडमिट कार्ड देख सकते हैं. उम्मीदवारों को अपने आवेदन की स्थिति की जांच करने और SSC CGL 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी पंजीकरण संख्या, रोल नंबर या नाम के साथ अपनी जन्म तिथि और अन्य आवश्यक विवरण का इस्तेमाल करना होगा. एडमिट कार्ड आधिकारिक SSC वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध होगा.
एसएससी सीजीएल 2024 एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, पता, जन्म तिथि, जाति श्रेणी, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र का पता और रिपोर्टिंग समय जैसी आवश्यक जानकारी उपलब्ध होगी.
एसएससी सीजीएल 2024 के लिए परीक्षा तिथि
एसएससी सीजीएल 2024 टियर 1 परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर के बीच और प्रत्येक दिन अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ कैटेगरियों में कुल 17,727 पदों को भरना है. परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो और एक वैध सरकारी जारी आईडी, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना चाहिए.
एसएससी सीजीएल 2024 के लिए परीक्षा पैटर्न और अंक
परीक्षा में 100 मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न (MCQ) होंगे, जिन्हें चार खंडों जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी कंप्रिहेंसिव में विभाजित किया गया है. प्रत्येक खंड में 50 अंकों के 25 प्रश्न होंगे, जिससे कुल परीक्षा 200 अंकों की होगी.
Tags: Admit Card, SSC exam, SSC Recruitment
FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 07:32 IST