नई दिल्ली: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या ने पूरे देश को हिला दिया है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पीजी कर रही ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में अब देशभर के डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं. ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने आज से OPD सेवाओं में भी हड़ताल का ऐलान किया है. उधर, आज डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क एक साथ नजर आ रहे हैं. अमेरिकी चुनाव से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप की एक्स पर वापसी हो गई है. अब एलन मस्क राष्ट्रपति कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू ले रहे हैं. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानी मंगलवार को अहमदाबाद में तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे. वहीं, अमेरिका ने बांग्लादेश में तख्तापलट पर चुप्पी तोड़ी है. उसका कहना है कि इसके पीछे अमेरिका का हाथ नहीं है. तो चलिए जानते हैं देश और दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरें.