MPSC Prelims 2024 Exam Postpone: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने 25 अगस्त को होने वाली महाराष्ट्र सिविल सर्विसेज ज्वाइंट प्रीलिम्स परीक्षा 2024 को पोस्टपोन कर दिया है. आयोग ने परीक्षा रद्द करने की घोषणा सोशल हैंडल एक्स पर की है. सिविल सेवा परीक्षा रद्द करने की जानकारी देते हुए आयोग ने कहा कि परीक्षा की नई तारीख की जानकारी बाद में दी जाएगी.
एमपीएससी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आज हुई आयोग की बैठक में 25 अगस्त 2024 को होने वाली महाराष्ट्र राजपत्रित सिविल सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2024 को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. परीक्षा की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. आयोग ने तीसरी बार एमपीएससी परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है. इससे पहले यह 21 जुलाई को आयोजित होने वाली थी, जिसे बाद में 25 अगस्त के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था.
अब परीक्षा प्राधिकरण ने फिर से परीक्षा स्थगित कर दी है. परीक्षा स्थगित करने का निर्णय मंगलवार 20 अगस्त को पुणे के नवी पेठ में अहिल्या लाइब्रेरी के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों की मांग के बाद लिया गया है.
एक ही दिन दो परीक्षा
पुणे में MPSC के उम्मीदवार मंगलवार रात से ही 25 अगस्त को होने वाली आगामी MPSC परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मांग के पीछे कारण यह है कि MPSC CSE की परीक्षा तिथि IBPS क्लर्क परीक्षा से टकरा रही है, जिससे दोनों परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इसके अतिरिक्त वे MPSC परीक्षा में कृषि विभाग से 258 पदों को शामिल करने की मांग कर रहे हैं.
MPSC Admit Card जल्द
बता दें कि महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) नियत समय में नए महाराष्ट्र राजपत्रित सिविल सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. इसके लिए उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को बीच-बीच में चेक करते रहें.
MPSC परीक्षा पैटर्न
MPSC परीक्षा 2024 में दो पेपर शामिल हैं, जो एक क्वालीफाइंग राउंड है. इसके बाद छह पेपर वाली मुख्य परीक्षा होगी. प्रीलिम्स परीक्षा 200 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न होंगे. उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा. परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी. उम्मीदवार जो भी प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होंगे, वे मुख्य परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे.
ये भी पढ़ें…
नीट पीजी रिजल्ट को लेकर ये है लेटेस्ट अपेडट्स, जानें कब होने वाला है जारी
ESIC में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का शानदार अवसर, बस चाहिए ये योग्यता, 67000 है मंथली सैलरी
Tags: Bank Job, Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 14:34 IST