एमएस धोनी ने विराट के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर की बात, कोहली को बताया सबसे बेस्ट


MS Dhoni Virat Kohli- India TV Hindi

Image Source : GETTY
एमएस धोनी, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट के दो महान खिलाड़ी, एमएस धोनी और विराट कोहली के बीच का रिश्ता हमेशा ही चर्चा का विषय रहा है। इन दोनों के बीच का दोस्ताना संबंध मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी साफ नजर आता है। धोनी और कोहली ने लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए साथ खेला और एक-दूसरे की कप्तानी में भी अपनी छाप छोड़ी। उनकी दोस्ती आपसी सम्मान पर आधारित है, जो समय के साथ और भी गहरी होती चली गई है।

विराट कोहली को लेकर धोनी ने कही ये बात

धोनी और कोहली का क्रिकेट करियर 2008-09 से जुड़ा हुआ है। धोनी ने जब भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाली थी, तब कोहली एक उभरते हुए सितारे के रूप में सामने आए थे। धोनी की कप्तानी में खेलते हुए कोहली ने अपने खेल को निखारा और जल्द ही दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाई। धोनी के नेतृत्व में भारत ने 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती, जिनमें कोहली ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके बाद 2014 में धोनी ने टेस्ट टीम की कप्तानी कोहली को सौंपी और 2017 में सभी फॉर्मेट की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर आ गई।

धोनी और कोहली के बीच के रिश्ते की खासियत यह है कि उन्होंने हमेशा एक-दूसरे की उपलब्धियों की सार्वजनिक रूप से सराहना की है। एक वायरल वीडियो में धोनी ने कोहली के बारे में कहा कि भले ही उनके बीच उम्र का अंतर है, लेकिन कोहली वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि वह उन्हें बड़ा भाई कहें या सहकर्मी, लेकिन उनका संबंध हमेशा ही खास रहेगा। दूसरी ओर, कोहली भी कई मौकों पर धोनी को अपना गुरु मानते हैं और कहते हैं कि धोनी के मार्गदर्शन में उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। धोनी के संन्यास के बाद भी कोहली उनसे सलाह लेते रहे हैं और धोनी का समर्थन हमेशा उनके साथ रहा है।

इस सीरीज में खेलते नजर आएंगे कोहली?

धोनी और कोहली ने भारतीय क्रिकेट को कई यादगार क्षण दिए हैं। उनकी साझेदारियां, खासकर लक्ष्य का पीछा करते समय, भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए हमेशा यादगार रहेंगी। उनकी समझदारी और खेल की रणनीति ने कई बार टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थितियों से उबारा है। हाल ही में, कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई और इसके बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया। अब कोहली अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें

भारत ने पैरालंपिक में जीता 5वां मेडल, जो रूट बनाया महारिकॉर्ड, देखें खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

जो रूट ने तोड़ा एलिस्टेयर का रिकॉर्ड, जानें अपने ही कीर्तिमान के टूटने पर क्या बोले कुक

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *