‘एनिमल पार्क’ के लिए करना होगा लंबा इंतजार, रणबीर कपूर ने तीसरे पार्ट का भी दे दिया हिंट


animal- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
रणबीर कपूर ने एनिमल पार्क और एनिमल 3 पर दिया बड़ा अपडेट

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ साल 2023 की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। भारी आलोचनाओं के बाद भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 900 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था। फिल्म की रिलीज के बाद से ही दर्शकों के बीच फिल्म के सीक्वल का इंतजार शुरू हो गया था। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर अब रणबीर कपूर ने एक बड़ा खुलासा किया है। रणबीर ने हाल ही में फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया, जिसके अनुसार दर्शकों को ‘एनिमल पार्क’ के लिए अभी अच्छा-खासा इंतजार करना होगा। दरअसल, अब तक रणबीर ने एनिमल पार्क की शूटिंग शुरू नहीं की है। वह साल 2027 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। ऐसे में संभव है कि दर्शकों को एनिमल पार्क की रिलीज के लिए 3-4 साल से ज्यादा का इंतजार करना पड़े।

रणबीर कपूर ने एनिमल पार्ट 3 को लेकर दिया हिंट

रणबीर कपूर ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल में बातचीत के दौरान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर खुलकर चर्चा की। इसी दौरान उन्होंने एनिमल पार्क को लेकर बात की और साथ ही साथ इस ओर भी इशारा दिया कि एनिमल का तीसरा पार्ट भी आएगा और इस फिल्म में वह डबल रोल में होंगे। यानी कहानी दूसरे पार्ट में खत्म नहीं होने वाली है। रणबीर ने बताया कि वह इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

एनिमल पार्क की 2027 में शुरू होगी शूटिंग

एनिमल पार्क और एनिमल 3 पर चर्चा करते हुए रणबीर कपूर ने कहा- ‘हम उसकी शूटिंग 2027 में शुरू करेंगे। इसमें अभी कुछ समय है। वह (संदीप रेड्डी वांगा) ने अभी बस इस बात को लेकर आइडिया दिया है कि वह कैसी फिल्म बनाना चाहते हैं। वह इसे तीन भागों में बनाना चाहते हैं। दूसरे पार्ट का नाम एनिमल पार्क है। हम पहली फिल्म से ही इस पर अपने-अपने व्यूज शेयर कर रहे हैं कि हम इस कहानी को कैसे आगे ले जाना चाहते हैं। यह बहुत ही रोमांचक है क्योंकि अब मुझे दो किरदार निभाने हैं। हीरो और विलेन। मैं इसका हिस्सा बनने को लेकर बहुत खुश हूं।’

एनिमल को मिला था मिला-जुला रिस्पॉन्स

बता दें, ‘एनिमल’ 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं और इसके अलावा अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी, बॉबी देओल जैसे कलाकार भी इस फिल्म में अहम रोल में दिखाई दिए थे। फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता के साथ टॉक्सिक रिलेशनशिप शेयर करता है। वह अपने पिता को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद भी एनिमल कुछ गलत कारणों से चर्चा में रही।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *