एटली पर किए कमेंट पर ट्रोल हुए कपिल शर्मा, अब किया रिएक्ट, बोले- ‘नफरत मत फैलाओ’


Kapil Sharma

Image Source : INSTAGRAM
कपिल शर्मा ने ट्रोल्स को दिया जवाब

कपिल शर्मा के शो के हर एपिसोड में कोई ना कोई सेलिब्रिटी अपनी फिल्म, अपकमिंग शो के प्रमोशन के लिए जरूर पहुंचता है, जिनके साथ बैठकर कॉमेडियन और उनकी टीम हंसी-मजाक करती है। हाल ही में कपिल के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में जाने-माने निर्माता-निर्देशक एटली कुमार पहुंचे। एटली यहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी जैसे स्टार भी नजर आए। एपिसोड में कपिल और उनकी टीम ‘बेबी जॉन’ की टीम के साथ जमकर मजाक-मस्ती करती नजर आई। मगर इसी दौरान कपिल शर्मा एटली से कुछ ऐसा कह गए कि सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और अब कॉमेडियन ने भी इस पर रिएक्ट किया है।

ट्रोल्स को कपिल शर्मा का करारा जवाब

शो से वायरल हुए वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए यूजर्स ने दावा करना शुरू कर दिया कि कपिल ने एटली पर रेसिस्ट कमेंट किया है और डायरेक्टर के लुक्स और रंग का मजाक बनाया है। लेकिन, कपिल का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। साथ ही उन्होंने यूजर्स से सोशल मीडिया पर नफरत ना फैलाने की बात भी कही। इसी के साथ कपिल ने यूजर से इस बात का सबूत भी मांगा कि उन्होंने एटली के लुक्स का मजाक उड़ाया है।

कपिल पर लगा एटली के अपमान का आरोप

एक यूजर ने  ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से कपिल और एटली का वीडियो शेयर किया, जिसके साथ उसने कैप्शन में लिखा- ‘कपिल शर्मा ने एटली का अपमान किया और एटली ने बॉस की तरह जवाब देते हुए कहा- डोंट जज बाय अपीयरेंस, जज बाय हार्ट।’ अब इस ट्वीट का कपिल शर्मा ने भी जवाब दिया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।

कपिल शर्मा ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो और ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कपिल ने लिखा- ‘डियर सर,क्या आप मुझे एक्सप्लेन कर सकते हैं कि मैंने इस वीडियो में लुक की बात कब की। कृपया सोशल मीडिया पर नफरत ना फैलाएं। थैंक यू। (दोस्तों, देखें और खुद से निर्धारित करें। किसी के ट्वीट को भेड़ की तरह फॉलो ना करें।)’

कपिल शर्मा ने क्या कहा था?

दरअसल, शो के दौरान कपिल शर्मा ने एटली के लुक्स को लेकर नहीं बल्कि उनकी उम्र को लेकर सवाल किया था। बेहद कम उम्र का होने के बाद भी उन्होंने शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’ जैसी बड़ी हिट दी और साउथ में तो पहले ही कई हिट्स दे चुके हैं। कपिल ने एटली की इसी उपलब्धि की ओर इशारा करते हुए कहा था- ‘एटली सर, आप इतने यंग हैं। इतने बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हैं। कभी ऐसा हुआ है कि आप किसी स्टार से मिलने गए हों और उसको लगा ही नहीं कि आप ही एटली हैं। उसने पूछा हो- एटली कहां हैं?’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *