दुनिया का सबसे बुजुर्ग सर्वोच्च पदासीन नेता कौन हैं? आप अगर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन या बांग्लादेश की हाल ही में कमान संभालने वाले मोहम्मद युनुस का नाम सोच रहे हैं तो आप गलत हैं… नीचे तस्वीर में दिखाई दे रहे शख्स दुनिया के सबसे उम्रदराज टॉप लीडर हैं और आपको बता दें कि वे अभी भी रिटायरमेंट की प्लानिंग नहीं कर रहे हैं. बल्कि, उनके देश में होने वाले अगले चुनावों में भी वे पद के लिए चुनाव लड़ेंगे.
वैसे दुनिया के कुछ सबसे अनुभवी नेता जिनकी उम्र 70 से 91 के बीच है, के फैसलों, दबंगई, इनसाइट और समझ का दुनिया लोहा मानती रही है. जो बाइडन की उम्र को लेकर इतनी चर्चा हुई कि 81 साल के बाइडन ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से नाम वापस ले लिया. अब बांग्लादेश के नए नेता मुहम्मद यूनुस 84 वर्ष के हो गए हैं और उनके नाम पर भी चर्चा ए आम है. मगर दुनिया के सबसे बुजुर्ग राष्ट्राध्यक्ष 91 साल की आयु के हैं.
वैसे राजनीति में कितनी उम्र ‘जरूरत से ज्यादा’ मानी जा सकती है? यह केवल चर्चा का विषय है, क्योंकि असल में संभवत एज इज़ जस्ट अ नंबर… यह तस्वीर पॉल बिया की है जो कैमरून के राष्ट्रपति हैं. दुनिया के किसी भी देश पर शासन करने वाले वह सबसे उम्रदराज राजनीतिक नेता हैं.
पॉल बिया कैमरून के राष्ट्रपति हैं…
पॉल बिया की आयु 91 साल है और वह 6 नवंबर 1982 से मध्य अफ्रीकी देश कैमरून की कमान संभाल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 1975 से 1982 तक प्रधानमंत्री के रूप में रह चुके हैं. बिया ने राष्ट्रपति अहमदौ अहिदजो की लीडरशिप में विभिन्न जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी. वोटिंग में अनियमितताओं के आरोपों के बाद भी उन्हें कई बार फिर से चुना गया. उनके कार्यकाल में राजनीतिक सुधार हुए जिनकी बहुत दाद दी जाती है और 1990 के दशक की शुरुआत में बहुदलीय राजनीति की शुरुआत भी उन्हीं के समय शुरू हुई.
OPINION: तहजीब के शहर को बदनाम करते ये दो चेहरे… क्या चाबुक से ही रुकेंगी ये हरकतें….?
हम 1951 से यहां रह रहे हैं… जब डॉक्यूमेंट दिखाते रहे लोग, पर नहीं रुका DDA का बुलडोजर?
अब बांग्लादेश में विद्रोहियों के होश फाख्ता करेगी इंडियन आर्मी, मोदी सरकार ने दी फुल छूट!
रिपोर्ट्स कहती हैं कि कैमरून के इस ‘युवा’ नेता के दिलोदिमाग में सेवानिवृत्ति को लेकर कोई प्लानिंग नहीं लगती. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह 2025 में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में भाग लेंगे.
Tags: Bangladesh news, Interesting news, Trending new, US elections, World news
FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 12:43 IST