एक लाख रुपये का पान खाया है कभी… क्या है इसमें ऐसा खास, खाते ही खुश हो जाते हैं दूल्हा-दुल्हन


बहुत से लोग पान खाना पसंद करते हैं. कई लोग रोज ही पान खाने के शौकीन होते हैं तो ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं जो कभी-कभी मीठे पान का स्वाद लेना पसंद करते हैं. अब तो आपको चॉकलेट पान, फायर पान, आइस स्मोक पान जैसे कई वैरायटी के पान खाने को मिल जाते हैं. कुछ पान 10-20 रुपये में मिलते हैं, तो किसी की कीमत 100 रुपये तक होते हैं और कुछ नायाब पान 1000 रुपये तक मिलते देखे हैं. लेकिन क्या आपने कभी एक लाख रुपये का पान खाया है?

जी हां! मुंबई में एक पान की दुकान है, जहां आपको एक लाख रुपये का पान मिल सकता है. इस दुकान के मालिक हैं नौशाद शेख, जो MBA ग्रेजुएट हैं. नौशाद के पास कई मल्टीनेशनल कंपनियों से अच्छे पैकेज की नौकरी के ऑफर थे, लेकिन उनका मन था कि वह खुद का कुछ काम करें.

पान में क्या-क्या खास?
नौशाद ने अपने पुरखों के कारोबार को आगे बढ़ाया और परंपरागत ‘गद्दी का पान’ को एक शाही अंदाज दिया और अपनी दुकान का नाम रखा ‘द पान स्टोरी’. आज MBA नौशाद एक लाख रुपये का पान बेच रहे हैं. नौशाद बताते हैं कि यह पान खास तौर पर नवविवाहित दूल्हे सुहागरात के मौके पर खरीद कर ले जाते हैं और इसे खाते ही दूल्हा-दुल्हन खुश हो जाते हैं.

अगर आप इस पान को ध्यान से देखेंगे तो यह एक आम पान जैसा ही दिखेगा. जब यब बनकर तैयार हो जाती है तो इस पर सोने का वरक चढ़ाया जाता है और यही वजह है कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा है. नौशाद ने एक लाख के इस पान को ‘फ्रेग्रेंस ऑफ लव’ नाम दिया है.

इत्र और जाफरान की सुगंध
इसमें प्रिंस और प्रिंसेज नाम के दो बॉक्स होते हैं, जिसमें खुशुबूदार इत्र छिड़का जाता है, साथ ही जाफरान भी होता है. इस पैक बॉक्स के साथ यादगार के तौर पर संगमरमर के पत्थर से बनी ताजमहल की प्रतिकृति भी गिफ्ट की जाती है.

अब अगर आप यह जानना चाहते हैं कि ‘द पान स्टोरी’ मुंबई में कहां है, तो आपको बता दें कि यह माहिम में स्थित है. क्या आपने कभी यह पान चखा है? या आप इतना महंगा पान खाना पसंद करेंगे? हमें अपने सोशल मीडिया के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.

Tags: Mumbai News, OMG News, Viral news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *