एक बुलेट के लिए खामोश कर दी गई मुस्कान, शादी के हुए थे महज 3 महीने


हाइलाइट्स

शादी के तीन महीने के बाद मुस्कान की हत्या. फंदे पर झूलती हुई मिली नवविवाहिता की लाश.

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में दहेज के लिए एक और बेटी का गला घोंट दिया गया. पहले पिटाई की गयी, फिर हत्या कर शव को फंदे पर लटका कर आरोपी फरार हो गए. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिंहासिनी गांव की है. मृतक महिला की पहचान 22 वर्षीय मुस्कान कुमारी के रूप की गयी, जो मंजीत कुमार गिरी गिरी की पत्नी थी जिसकी केवल तीन महीने पहले 21 अप्रैल को शादी हुई थी. हत्या का आरोप मृतक महिला के सास पूनम देवी और ससुर श्रीकिशुन गिरी पर लगा है.

जानकारी के अनुसार, पश्चिम चंपारण के खजुरिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहनेवाले टुनटुन गिरी की पुत्री मुस्कान कुमारी की शादी परिवारवालों ने बड़े ही धूमधाम से गोपालगंज के सिंहासिनी गांव के श्रीकिशुन गिरी के पुत्र मंजीत कुमार गिरी से की थी. शादी में हैसियत के मुताबिक सामान और बुलेट बाइक भी दिये थे. मगर आरोप के अनुसार, दहेज लोभी सास और ससुर ने शादी में खर्च हुए 6 लाख रुपये के लिए टॉर्चर शुरू कर दिया.

आरोप है कि बहू के साथ मारपीट की जाने लगी जिसका वीडियो भी पुलिस के हाथ लगा है. गुरुवार की रात मुस्कान के पति के बाहर निकलते ही ससुराल वालों ने साजिश के तहत हत्या कर दी और शव को फंदे पर लटका कर फरार हो गए. वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस इस मामले में मृतका के मायके वालों के बयान पर सास और ससुर के विरुद्ध दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

Tags: Dowry death, Dowry Harassment, Dowry Murder, Dowry murder case, Gopalganj news, Gopalganj Police



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *