बाॅलीवुड में कई सेलेब्स एक-दूसरे के बेहद खास दोस्त हैं और वह अक्सर साथ में पार्टी करते हुए या क्वालिटी टाइम बिताते हुए स्पाॅट किए जाते हैं। ऐसे में हाल ही में हमारे हाथ भी एक थ्रो बैक वीडियो लगा है, जिसमें 90 के दशक की 4 ग्लैमरस हसीनाएं एक साथ पार्टी में धमाल मचाती नजर आ रही हैं। ये सभी एक्ट्रेसेज अपने जमाने की हिट एक्ट्रेसेज रही हैं और आज भी इनका चार्म कम नहीं हुआ है, यकीन न हो तो आप खुद ये वीडियो देख लीजिए।
एक फ्रेम में दिखीं 4 क्वीन ऑफ बॉलीवुड
हम जिन एक्ट्रेसेज की बात हैं उनका नाम ऐश्वर्या राय, रवीना टंडन, काजोल और माधुरी हैं। जी हां, वायरल हो रहे इस वीडियो में ये 4 हसीनाएं साथ में पार्टी करती हुईं नजर आ रही हैं। ये सभी एक्ट्रेसेज एक से बढ़कर एक खूबसूरत आउटफिट में नजर आ रही हैं। जहां इस दौरान काजोल ने मैटेलिक गोल्ड साड़ी कैरी की है, तो वहीं माधुरी दीक्षित पर्पल कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। पिंक कलर के सूट में ऐश्वर्या राय और ग्रीन कलर के लहंगे में रवीना टंडन अपने लुक से कहर बरपाती नजर आ रही हैं।
करीना के गाने पर किया डांस
वहीं इस वीडियो में ऐश्वर्या राय, रवीना टंडन, काजोल और माधुरी पार्टी मूड में एक-दूसरे संग मस्ती करती हुई दिख रही हैं। सभी करीना के गाने ‘यू आर माय सोनिया’ पर डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर 90s के दौर की इन फेमस एक्ट्रेसेज का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा और फैंस इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘क्वीन ऑफ बॉलीवुड, एक ही फ्रेम में’, ‘नेचुरल ब्यूटी एक साथ’, तो कोई इन्हें एवरग्रीन ब्यूटी कह रहा है। इसी तरह से तमाम यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट कर इन हसीनाओं की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।