IPS Story: यूपीएससी सिविल की परीक्षा को पास करके ही IAS, IPS Officer बनते हैं. इसके बाद कई ऑफिसर अपने कामों को लेकर चर्चा में रहते हैं. ऐसे ही तमिलनाडु के एक IPS ऑफिसर हैं, जो अभी सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर अपने परिवार के सदस्यों पर ऑनलाइन दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की कसम खाई. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ऑनलाइन दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वरुण कुमार ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि आईपीएस अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि उनके परिवार के सदस्यों को एक विशेष पार्टी के सदस्यों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निशाना बनाया जा रहा है और उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम वरुण कुमार (IPS Varun Kumar) है. वह 2011 बैच के IPS ऑफिसर हैं.
BDS की पूरी की पढ़ाई
IPS ऑफिसर वरुण कुमार (IPS Varun Kumar) ने कैंपियन हायर सेकेंडरी स्कूल, त्रिची, तमिलनाडु से पढ़ाई की है. यह उनके लिए अब तक का सबसे बेहतरीन संस्थान है. वह अपने स्कूल और माता-पिता को इसका श्रेय देते हैं. उनके पिता एक प्रोफेसर (अर्थशास्त्र) हैं और मां एक गृहिणी हैं. उनका भाई एरिक्सन, यूएसए में काम करते हैं. उन्होंने चेन्नई के रागास डेंटल कॉलेज से बीडीएस की पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने वर्ष 2010 की यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा को पास करने में सफल रहे हैं.
एक फिल्म ने बना दिया IPS
IPS वरुण (IPS Varun Kumar) को एक फिल्म से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है. वर्ष 2003 में उन्होंने ‘कखा कखा’ नाम की एक तमिल फिल्म देखी और उसी फिल्म के बाद उनका विचार यूपीएससी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. IPS में शामिल होने की उनकी इच्छा हमेशा से ही अंदर छिपी हुई थी और इस फिल्म ने निश्चित रूप से उन्हें अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित किया है. जब तक कोई पूरी तरह से योजनाबद्ध निर्णय नहीं लेता, तब तक किसी के लिए भी इस परीक्षा को पास करना संभव नहीं है.
चार साल में IPS बनने के सपने को किया पूरा
उन्होंने (IPS Varun Kumar) वर्ष 2007 में सिविल सेवा में जाने का फैसला किया और शिखर तक पहुंचने में उन्हें चार साल लग गए. वह बताते हैं कि उनके माता-पिता को उनके निर्णयों पर कभी संदेह नहीं हुआ और वे मेरे साथ खड़े रहे.
ये भी पढ़ें…
NTPC में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का अवसर, आवेदन करने की कल अंतिम तिथि, 280000 पाएं सैलरी
शिक्षा मंत्रालय का स्कूलों को निर्देश, लागू करें यह गाइडलाइंस, जानें तमाम डिटेल
Tags: IPS Officer, UPSC
FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 12:36 IST