एक पारी में अब इस भारतीय प्लेयर ने लिए 10 विकेट, रच दिया इतिहास


कूच बिहार ट्रॉफी में...- India TV Hindi

Image Source : X
कूच बिहार ट्रॉफी में सुमन कुमार ने लिए एक पारी में सभी 10 विकेट।

भारतीय घरेलू क्रिकेट में खेली जाने वाली कूच बिहार ट्रॉफी अंडर 19 में बिहार टीम के युवा तेज गेंदबाज सुमन कुमार ने ऐतिहासिक गेंदबाजी करने के साथ राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में पारी के सभी 10 विकेट हासिल किए। बिहार और राजस्थान की टीम के बीच से मुकाबला बिहार के घरेलू मैदान मोईन उल हक स्टेडियम में खेला जा रहा है। सुमन ने राजस्थान टीम की पहली पारी के दौरान कुल 20 ओवर्स की गेंदबाजी की जिसमें वह 53 रन देने के साथ 10 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।

सुमन कुमार ने हैट्रिक भी की हासिल

बिहार टीम के तेज गेंदबाज सुमन कुमार ने एक तरफ जहां 10 विकेट हासिल किए तो वहीं उन्होंने इस दौरान हैट्रिक भी ली। सुमन ने राजस्थान टीम के पार्थ यादव, मनय कार्तिकेय, तोषित, मोहित भगतानी, अनस, सचिन शर्मा, अकाश मुंडेल, जतिन, आभाष श्रीमाली, ध्रुव और गुलाब सिंह को पवेलियन का रास्ता दिखाया। सुमन की इस बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर बिहार की टीम ने राजस्थान की पहली पारी को सिर्फ 182 के स्कोर पर समेट दिया। इस मैच में बिहार की टीम ने अपनी पहली पारी में 467 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें सुमन ने बल्ले से भी अहम योगदान देते हुए 56 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके भी देखने को मिले।

सचिन को पवेलियन भेजने के साथ पूरी की हैट्रिक

राजस्थान के खिलाफ कूच बिहार ट्रॉफी के मुकाबले में सुमन कुमार ने मोहित भगतानी, अनस और उसके बाद सचिन का विकेट लगातार तीन गेंदों में लेने के साथ अपनी हैट्रिक को पूरा किया। इस साल घरेलू क्रिकेट में ऐसा दूसरा मौका है जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का काम कारनामा किया है। इससे पहले रणजी ट्रॉफी 2024-25 में हरियाणा के अंशुल कंबोज ने केरल के खिलाफ मुकाबले में पारी में 10 विकेट अपने नाम किए थे।

ये भी पढ़ें

Mohammed Kaif Birthday: भारत को जिताया था U19 वर्ल्ड कप का खिताब, आज कर रहे क्रिकेट से जुड़ा ये काम

आखिरकार टूटा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक कारनामा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *