नई दिल्ली. भारतीय समाज में शादी किसी बड़े उत्सव से कम नहीं होती है. वर और वधू पक्ष लंबे समय से इसकी तैयारी करते हैं. लड़की पक्ष के लोगों को तो और भी ज्यादा तैयारियां करनी पड़ती हैं. दूल्हा और दुल्हन के कई अरमान और सपने होते हैं. वे इस पल को यादगार बनाने के लिए कई तरह की तैयारियां करते हैं. इन सबके बीच यदि शादी के नाम पर लूटपाट ही एकमात्र नीयत हो तो फिर तबाही और बर्बादी को टाला नहीं जा सकता है. हाल में ही एक ऐसा मामला सामने आया है. शादी के नाम पर दो राज्यों के लोगों को चूना लगाया गया. साथ ही भावनात्मक तरीके से भी उन्हें तोड़ कर रख दिया. पुलिस ने शादी के नाम पर लूटपाट और धोखाधड़ी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस भी इनके कारनामे से अचंभित हैं. वहीं, पीड़ित परिवर सदमे में है.
दरअसल, कर्नाटक की गुब्बी पुलिस ने एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया है, जो शादी के नाम पर लोगों से ठगी करता था. गैंग में शामिल एक महिला ने एक या दो नहीं, बल्कि 5 शख्स से शादी कर उन्हें चूना लगाया. पुलिस को लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी. अब गिरोह के सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस ने दुल्हन के साथ ही उनके दो साथियों और शादी कराने वाले एक दलाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. कर्नाटक के साथ ही इस गैंग ने महाराष्ट्र में भी लोगों को अपना शिकार बनाया था.
गजब का खेला
शादी के जरिये लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले इस गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. ‘टाइम्स नाउ’ की रिपोर्ट के अनुसार, कृषि विशेषज्ञ पलक्षैया ने गुब्बी पुलिस में नवंबर 2023 में शिकायत दर्ज कराते हुए कोमल और अन्य पर शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था. पुलिस उसी वक्त से इस गैंग के पीछे पड़ी थी. पलक्षैया के बेटे दयानंद और कोमल की शादी अक्टूबर 2023 में हुई थी. पलक्षेया के दोस्त बसवराजू ने उनकी पहचान लक्ष्मी नाम की महिला से कराई थी और उसे मैरिज एजेंट बताया था. शादी तय होने के बाद कोमल अपने साथियों के साथ पलक्षैया के घर भी गई थी. उस मौके पर सिद्दप्पा और लक्ष्मी शंभुलिंगा भी मौजूद थे. इन दोनों ने खुद को कोमल का मामा-मामी बताया था.
पैसे और गहने के साथ फुर्र
पलक्षैया ने ब्रोकरेज फीस के तौर पर लक्ष्मी को 2.5 लाख रुपये भी दिए थे. साथ ही साड़ी और गहने खरीदने के लिए भी दुल्हन को पैसे दिए थे. इसके अलावा पलक्षैया ने अपनी तरफ से मंगलसूत्र और ईयर-रिंग्स भी दिए थे. शादी के तीन दिन बाद कोमल यह कहते हुए हुब्बाली चली गई थी कि विवाह के बाद मायके जाना जरूरी होता है. इसके बाद से उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया और उसका कुछ अता-पता नहीं चल पा रहा था. पलक्षैया ने बताया कि वह हुब्बाली जाकर सिद्दप्पा के घर भी गए. वहां मामले का पता चला. पुलिस ने बताया कि इस गैंग द्वारा 4 और शादी करने की बात सामने आई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोमल ने कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र के मिराज निवासी एक और शख्स से शादी की थी. गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
Tags: Marriage ceremony, National News, OMG News
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 20:10 IST