एक्शन-थ्रिलर में साउथ स्टार की एंट्री, जबरदस्त अवतार में आएंगे नजर, शुरू की शूटिंग


devdutt rai- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
एक्शन-थ्रिलर में हुई एंट्री।

मॉडलिंग की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत करने वाले देवदत्त राय अब साउथ सिनेमा का जाना-माना नाम हैं और अब जल्द ही एक एक्शन-थ्रिलर में नजर आएंगे। अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारी देवदत्त शुरू कर चुके हैं और इसके लिए जिम में भी जमकर पसीना बहा रहे हैं। अभिनेता फिलहाल अपनी फिल्म की शूटिंग के चलते हैदराबाद में हैं, जहां वह एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे हैं। ये फिल्म 2025 तक पूरी होगी, लेकिन अब तक इसकी रिलीज को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

दुर्गा पंडाल में नजर आए थे देवदत्त राय

पिछले दिनों देवदत्त राय दुर्गा पंडाल में नजर आए थे, इस दौरान उन्होंने अपने लुक से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था। एक्टर का लुक देखने के बाद से ही फैंस कयास लगा रहे थे कि वह जल्दी ही किसी एक्शन-थ्रिलर में दिखाई देंगे। इस दौरान अभिनेता के आस-पास कड़ी सिक्योरिटी भी दिखाई दी। इसी दौरान जब देवदत्त से उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इस ओर संकेत भी दिए थे कि वह एक एक्शन थ्रिलर मूवी की शूटिंग में बिजी हैं।

ये हैं बॉलीवुड के एक्शन स्टार

देवदत्त अक्षय कुमार, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, विद्युत जामवाल जैसे स्टार्स को भारतीय सिनेमा का एक्शन स्टार मानते हैं और अब खुद भी एक्शन के जरिए दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। अब वह भी एक्शन की दुनिया में अपना नाम कमाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। अपनी अगली फिल्म में वह माचो लुक में खतरनाक स्टंट करते दिखेंगे।

एक्शन अवतार में दिखाई देंगे देवदत्त राय

मूवी की कहानी रॉय के कैरेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है। उनका कहना है कि फिल्म में कई खतरनाक स्टंट हैं और ढेर सारा खून-खराबा भी है। यानी एक्शन फिल्मों के दीवानों के लिए इस फिल्म में काफी कुछ होने वाला है। हालांकि, अब तक इस फिल्म से जुड़ी कोई और अपडेट सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें कई खतरनाक सीन देखने को मिल सकते हैं। फिल्म की शूटिंग बैंकॉक, इटली और देहरादून में भी होगी, जिसमें वह रोमांस करते नजर आएंगे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *