बीते 4 साल से बॉलीवुड की फिल्मी दुनिया में छाए रहने वाले एक्टर विक्रांत मैसी ने हाल ही एक पोस्ट से खलबली मचा दी। विक्रांत मैसी ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में एक्टिंग से रिटायरमेंट के संकेत दे डाले। इस पोस्ट के बाद विक्रांत मैसी के फैन्स का दिल टूट गया। हालांकि बाद में विक्रांत मैसी ने इस मामले में सफाई भी दी। सफाई के बाद फैन्स ने इसे एक्टिंग से संन्यास की जगह एक पब्लिसिटी स्टंट तक बता डाला। विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट के बाद उनके फैन्स काफी निराश हो गए। साथ ही यहां तक कह डाला की 15 साल की मेहनत के फल को विक्रांत ठुकरा रहे हैं। विक्रांत मेसी ने करीब 15 साल तक फिल्मी दुनिया में स्ट्रगल किया है। इसके बाद बीते कुछ साल में विक्रांत मैसी फिल्मी दुनिया का एक सितारा बन गए।
रिटायरमेंट की पोस्ट ने मचाई खलबली
विक्रांत मेसी ने बीते दिनों एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में विक्रांत ने लिखा था, ‘एक आखिरी बार।’ इस पोस्ट के बाद फैन्स ने विक्रांत के रिटायरमेंट का अंदाजा लगाना शुरू कर दिया। जब इस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो विक्रांत को भी इसको लेकर एक बयान जारी करना पड़ा। विक्रांत मैसी ने इसको लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है। जिसमें विक्रांत ने लिखा, ‘बीते कुछ साल बेहद बेहतरीन रहे हैं। मैं सभी के साथ और प्यार का शुक्रिया अदा करता हूं। लेकिन इन दिनों मैं अपने आप को एक पिता, बेटा और पति की जिम्मेदारियों में घिरा पाता हूं। मैं इन किरदारों को भी निभाना चाहता हूं। इसी के चलते एक्टिंग से ब्रेक ले रहा हूं।’ विक्रांत मैसी ने अपने इंटरव्यू में भी बताया था कि वे एक्टिंग से संन्यास नहीं बल्कि एक ब्रेक ले रहे हैं।
15 साल की मेहनत का मिला फल
विक्रांत मैसी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में आए टीवी सीरियल ‘धूम मचाओ धूम’ से की थी। इस सीरियल के बाद कई कहानियों में टीवी पर नजर आए विक्रांत मैसी ने करियर के कुछ साल बाद फिल्मों में काम तलाशना शुरू कर दिया। कई फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार करते रहे। करीब 10 साल की मेहनत के बाद विक्रांत मैसी को ‘मिर्जापुर’ सीरीज ने पहचान दिलाई। इस सीरीज में उनका किरदार हिट रहा। इसके बाद विक्रांत ने कई फिल्मों में काम किया। विक्रांत ने बतौर हीरो ’12वीं फेल’ समेत कई फिल्में दी हैं। अब विक्रांत एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं।