ऋषभ पंत ने ‘अनोखा शतक’ जड़कर रचा इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर


Rishabh Pant- India TV Hindi

Image Source : AP
Rishabh Pant

IND vs AUS 1st Test: ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 37 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। वहीं दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई है। लेकिन अपनी दमदार फील्डिंग से एक अनोखा शतक लगा दिया है। पंत की गिनती बेहतरीन भारतीय विकेटकीपर्स में होती है और उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है। वह विकेट से पीछे खड़े होकर गेंदबाजों को भी निर्देश देते हुए दिखाई देते हैं। 

ऋषभ पंत ने किया कमाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने एलेक्स कैरी, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के कैच पकड़े। इसी के साथ उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अपने 100 डिसमिसल (कैच+स्टंपिंग) पूरे कर लिए हैं। उनके पहले कोई भी भारतीय विकेटकीपर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 100 डिसमिसल पूरे नहीं कर पाया था। अब पंत ने ये बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। 

टॉप पर मौजूद हैं एलेक्स कैरी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में ऋषभ पंत 100 डिसमिसल पूरे करने वाले कुल तीसरे विकेटकीपर बने हैं। उनसे पहले एलेक्स कैरी (137 डिसमिसल) और जोशुआ डा सिल्वा (108 डिसमिसल) ऐसा कर चुके हैं। पंत ने अभी तक WTC में 87 कैच और 13 स्टंपिंग की हैं। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा डिसमिसल करने वाले विकेटकीपर: 

एलेक्स कैरी: 137 (125 कैच और 12 स्टंपिंग)

जोशुआ दा सिल्वा: 108 (103 कैच और 5 स्टंपिंग)
ऋषभ पंत: 100 (87 कैच और 13 स्टंपिंग)
टॉम ब्लंडेल: 90 (78 कैच और 12 स्टंपिंग)
मोहम्मद रिजवान: 87 (80 कैच और 7 स्टंपिंग)

साल 2018 में किया था डेब्यू

ऋषभ पंत ने अभी तक भारतीय टीम के लिए साल 2018 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 39 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 2730 रन बनाए है। पंत के टेस्ट में 6 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज हैं। वह विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। 

राहुल और जायसवाल ने लगाए अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। इसके बाद टीम इंडिया सिर्फ 150 रन बनाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 104 रन बनाए। इस तरह से टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त मिल गई थी। वहीं टीम इंडिया ने दूसरी पारी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की मदद से 172 रन बना लिए हैं। इस तरह से टीम इंडिया की कुल बढ़त 218 रनों की हो गई है। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *