ऊंट ने रोक दी जम्मू तवी एक्सप्रेस, 45 मिनट खड़ी रही ट्रेन, वंदे भारत भी थमी


पाली. जम्मू तवी एक्सप्रेस को आज राजस्थान के पाली जिले में एक ऊंट ने रोक दिया. यह ऊंट ट्रेन के सामने आया गया था. उसके बाद वह उसके इंजन में फंस गया. इससे ऊंट की मौत हो गई. हादसे के कारण जम्मू तवी ट्रेन 45 मिनट तक वहीं खड़ी रही. इस हादसे के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस को भी पाली रोकना पड़ा. रेलवे कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर इंजन में फंसे ऊंट को निकाला. उसके बाद ट्रेन को वहां से रवाना किया जा सका. इस दौरान जोधपुर मंडल का यह ट्रैक बाधित रहा.

जानकारी के अनुसार हादसा पाली शहर के पास स्थित बोमादड़ा स्टेशन के पास शनिवार को सुबह करीब सात बजे हुआ. बोमादड़ा स्टेशन के पास एक ऊंट जम्मू तवी एक्सप्रेस से टकरा गया. यह ट्रेन पाली स्टेशन से कुछ दूरी ही आगे बढ़ी थी कि बोमादड़ा से पहले ऊंट ट्रेन से इंजन से टकरा गया. इससे ट्रेन चालक को ब्रेक लगाने पड़े. इंजन से टकराने के बार ऊंट की मौत हो गई और उसका शव उसमें फंस गया.

वंदे भारत को पाली स्टेशन पर रोकना पड़ा
अचानक ट्रेन रुकने से यात्री भी घबरा गए. बाद में ट्रेन स्टाफ ने नीचे उतरकर पूरे हालात को देखा और प्रबंधन को सूचना दी. उसके बाद रेलवे का स्टाफ वहां पहुंचा. बाद में कड़ी मशक्कत कर इंजन में फंसे ऊंट का निकाला गया. इस दौरान करीब 45 मिनट ट्रेन खड़ी रही. हादसे के कारण इसी ट्रैक पर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस को भी पाली स्टेशन पर रोकना पड़ा. जम्मू तवी एक्सप्रेस निकलने के बाद वंदे भारत को भी अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया.

रेलवे ट्रैक को बहाल कर दिया गया है
यह ट्रेन जोधपुर से जम्मू (कटरा) जा रही थी. ऊंट को इंजन से निकाले जाने के दौरान लोगों ने उसके वीडियो बना लिए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. यह ऊंट किसका था इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. बहरहाल रेलवे ट्रैक को बहाल कर दिया गया है. हादसे के बाद दोनों ट्रेनें रवाना पर रेलवे प्रबंधन ने राहत की सांस ली.

FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 11:11 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *