साल 2013 में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई, जिसने भारतीयों को सोलो ट्रैवलिंग का असल मतलब बताया। इस फिल्म के लीड एक्टर को नई जगहों को एक्सप्लोर करने का शौक होता है और वो इसे ही पेशा बना लेता है। इस फिल्म को देखने के बाद कई लोग सोलो ट्रैवलर बने। अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये फिल्म कौन सी है तो इसका जवाब बड़ा ही सरल है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर स्टारर रोमांटिक ड्रामा ‘ये जवानी है दीवानी’ ने हर किसी का मनोरंजन किया और इसी के साथ बन गई थी ब्लॉकबस्टर फिल्म। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा दीपिका पादुकोण, कल्कि और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फिल्म को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आपत्ति भी जताई थी। अब उन्होंने ऐसा क्यों किया, इसका जवाब भी उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया के जरिए दिया था।
अनुष्का को किया था रिप्लेस
‘ये जवानी है दीवानी’ में रणबीर कपूर ने कबीर ‘बन्नी थापर, दीपिका पादुकोण ने नैना तलवार, कल्कि ने अदिति ‘आदि’ मेहरा और आदित्य रॉय कपूर ने अविनाश ‘अवि’ अरोड़ा का किरदार निभाया था। चार दोस्तों की कहानी इस फिल्म में दिखाई गई थी। दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के ब्रेकअप के बाद ये उनकी पहली फिल्म थी। दीपिका पादुकोण के फिल्म करने से पहले नैना की भूमिका के लिए अनुष्का शर्मा पर भी विचार किया गया था, लेकिन दीपिका की हामी के बाद उन्हें नहीं चुना गया। कथित तौर पर कहा जाता है कि इस दोनों हीरोइनें के बीच खिटपिट भी हुई। अनुष्का ने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, ‘दीपिका के एक दोस्त ने फोन करके बताया कि वह ये जवानी है दीवानी कर रही हैं, अनुष्का नहीं। मेरे ‘दोस्त’ फोन नहीं करते, है न? मैं कश्यप और हिरानी की पसंद हूं। वह अयान और किसी की भी पसंद है। खेल खेलना बंद करो। मुझे ऐसी बातों में घसीटना बंद कर देना चाहिए क्योंकि मैं किसी के साथ ऐसा नहीं करती। हम खुद को कूल कहते हैं लेकिन हम वास्तव में कूल नहीं हैं।’
उमर अब्दुल्ला ने जाहिर की थी आपत्ति
जब 2013 में फिल्म रिलीज हुई थी तो तत्कालीन जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस पर आपत्ति जताई थी। दरअसल उन्हें यह देखकर झटका लगा था कि गुलमर्ग के बाहरी इलाकों में हुई शूटिंग को फिल्म में मनाली के रूप में दिखाया गया। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘यह बहुत परेशान करने वाला है जब हम रेड कार्पेट बिछाते हैं और शूटिंग की सुविधा देते हैं, लेकिन लोगों को लगता है कि यह मनाली है।’ उमर अब्दुल्ला ने इस विषय पर एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘यदि किसी ने फिल्म देखी है तो क्या वे मुझे बता सकते हैं कि क्या उन्होंने कम से कम क्रेडिट (प्रारंभिक या समापन) में राज्य का उल्लेख किया है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘आपमें से जो लोग #YJHD में दिखाई गई चीजों के कारण मनाली जाने की योजना बना रहे हैं तो उन्हें पता होना चाहिए कि टेंपल एंड स्पैन रिसॉर्ट को छोड़कर फिल्म में केवल गुलमर्ग ही है।’ अब्दुल्ला की नाराजगी पर प्रतिक्रिया देते हुए धर्मा प्रोडक्शंस ने एक बयान जारी किया, जिसमें लिखा था, ‘शुरुआती क्रेडिट स्लेट में स्पष्ट रूप से मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पर्यटन मंत्री जीए मीर और पुलिस महानिरीक्षक एसएम सहल का उल्लेख है। कश्मीर से जुड़े पूरे क्रू के नाम फिल्म के क्रेडिट में बताए गए हैं।’
यहां देखें एक्स पोस्ट
फिल्म ने की बंपर कमाई
‘ये जवानी है दीवानी’ एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई। सैकनिल्क के अनुसार 40 करोड़ रुपये के प्रोडक्शन बजट में बनी इस फिल्म ने बंपर कमाई की। इस फिल्म ने भारत में 190 करोड़ रुपये की कमाई की और दुनिया भर में 320 करोड़ रुपये की कमाई की। उस दौर में इसने कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए और आमिर खान की ‘3 इडियट्स’ और ‘एक था टाइगर’ के वैश्विक बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को काफी पीछे छोड़ दिया।