बॉलीवुड एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन कई दिनों से सुर्खियों में हैं। वो लोकसभा सत्र के बीच ही बार-बार भड़क जा रही हैं। आज फिर वो राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की टोन को लेकर बिफर गईं। फिर क्या था, जगदीप धनखड़ ने भी उनकी क्लास लगा दी। एक्ट्रेस बाहर निकलकर भी यही कहती रहीं कि जगदीप धनखड़ के बात करने का लहजा ठीक नहीं था। पहले भी एक्ट्रेस ने राज्यसभा में नाराजगी जाहिर की थी जब उन्हें जया अमिताभ बच्चन के नाम से संबोधित किया गया था। अब इसी बीच ऐश्वर्या राय बच्चन का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो बच्चन सरनेम पर वो अपना रिएक्शन दे रही हैं। वीडियो देखने वाले लोग ऐश्वर्या के तरीके की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन लोगों का साथ ही ये भी कहना है कि उनकी सोच भी सास से मेल खाती है।
ऐश्वर्या राय का रिएक्शन
वायरल हो रहा वीडियो एक इंटरव्यू से लिया गया है। ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी के कुछ वक्त बाद हुई इस बातचीत में एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या ‘ऐश्वर्या राय बच्चन’ अब उनका आधिकारिक नाम है? इस सवाल को ऐश्वर्या ने बेहद सरलता से हैंडल किया और बड़े ही ग्रेसफुल अंदाज में मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा, ‘ओह माय गॉड! हाय अनु बस वही रेगुलर ऐश्वर्या, बस वही है, जिस नाम से आप मुझे पहले जानते थे।’ बात यहीं खत्म नहीं होती उनसे दोबारा पूछा जाता है कि क्या सिर्फ ऐश्वर्या राय बच्चन है या फिर सिर्फ ऐश्वर्या बच्चन। दोबारा भी इस सवाल का जवाब पहले की तरह धैर्य से देती हैं और कहती हैं, फेशनल ग्रैउंड पर नाम ऐश्वर्या राय ही है। मैंने अभिषेक बच्चन से शादी की है तो जाहिर तौर पर ऐश्वर्या बच्चन ही होगा, तो आप कुछ भी पुकार सकते हैं जो सही लगे।’
यहां देखें वीडियो
क्या कह रहे नेटिजन
ऐश्वर्या के इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी तुलना उनकी सास से कर रहे हैं जो संसद में अमिताभ बच्चन का नाम उनके नाम के साथ जुड़ने पर बिफर गईं और ऐसा एक बार नहीं हुआ वो बार-बार इस संसद में इस मुद्दे को उछालती नजर आ रही हैं। वीडियो देखने के बाद एक शख्स ने लिखा, ‘ऐश्वर्या हमेशा हंबर और डाउन टू अर्थ रही हैं।’ वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘इनका भी जवाब सास की तरह ही था लेकिन विनम्रता से।’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘ऐश्वर्या ही पहली सेलिब्रेटी थीं जिन्होंने पति के सरनेम के आगे अपना सरनेम लगाने का ट्रेंड शुरू किया।’
कैसे शुरू हुआ जया बच्चन का संसद वाला मामला
बता दें, जया बच्चन इससे पहले भी राज्यसभा में सभापति से उलझ चुकी हैं। वहीं वो उपसभापति हरिवंश सदन पर भी भड़क चुकी हैं। जया बच्चन को पूरा नाम (जया अमिताभ बच्चन) लेकर हरिवंश ने संबोधित किया था। इसी को लेकर जया बच्चन ने आपत्ति जाहिर की और कहा था कि आज के समय में औरतों को उनके पति के नाम से जाना जाता है, जैसे किसी औरत की खुद की कोई पहचान नहीं है। इस पर हरिवंश ने साफ किया था कि जया ने खुद के दम पर नाम कमाया है और उन्होंने वही नाम पुकारा जो कागजों में दर्ज है। यहीं से मामला शुरू हुआ और तीन बार राज्यसभा में उछल चुका है।
ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते को लेकर चर्चा
बात करें ऐश्वर्या राय की तो वो भी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। लगातार अफवाहें सामने आ रही हैं कि उनके और अभिषेक बच्चन के बीच कुछ भी ठीक नहीं है। अंबानी फैमिली की शादी में ऐश्वर्या बच्चन परिवार से अलग बेटी के साथ पहुंची थीं। इसी बीच अभिषेक बच्चन ने भी एक तलाक से जुड़ा पोस्ट लाइक किया था। फिलहाल दोनों की ओर से अलगाव की अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है