चंद महीनों बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. लेकिन सबसे ज्यादा निशाने पर शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे हैं. कभी उनके काफिले पर गोबर-टमाटर से हमले किए जाते हैं, तो कभी उन्हें औरंगजेब फैन क्लब का नेता बताया जाता है. अब उनका रिश्ता अरबों के घोटालेबाज गुप्ता ब्रदर्स से बताया जा रहा है. एकनाथ शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने कहा, भगोड़े गुप्ता बंधुओं के साथ उद्धव ठाकरे के कारोबारी संबंध हैं. जवाब उद्धव गुट की तरफ से भी आया.
संजय निरुपम ने कहा, 7 अगस्त 2024 की शाम उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में संजय राउत के आधिकारिक आवास पर गुप्ता बंधुओं में से मुलाकात की. मेरा दावा अगर कोई जांचना चाहता है तो वो संजय राउत के आवास की सीसीटीवी फुटेज जांच ले. निरुपम ने पूछा कि ठाकरे जब भी दिल्ली जाते हैं तो होटल ताज या मौर्या में रुकते हैं, लेकिन इस बार वो राउत के आधिकारिक आवास पर क्यों रुके?
पलटवार शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे ने किया. उन्होंने कहा, संजय निरुपम आज कल नेतागीरी छोड़कर जासूसी का काम शुरू कर दिए हैं. पहले के समय में महाभारत में संजय आंखों देखा हाल धृतराष्ट्र को बताते थे.आज के संजय किसको खुश करना चाहते हैं. अभी एक सुपारी का विवाद चल ही रहा है ये दूसरे सुपारीबाज कहां से आ गए. हमारे नेताओं को बदनाम करके कुछ हासिल नहीं होगा, सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए झूठे नैरेटिव सेट करना बंद करो.
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 19:15 IST