मुंबई. शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को ऐसी मांग कर दी जिससे शरद पवार के साथ ही कांग्रेस की भी नींद उड़ सकती है. उद्धव ने इस बात पर जोर दिया कि विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक सीट जीतने वाली पार्टी के मुख्यमंत्री पद पर दावे से संबंधित फॉर्मूले को अपनाने के बजाय महा विकास आघाड़ी (MVA) चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करे. उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह MVA की ओर से घोषित ऐसे किसी भी उम्मीदवार का वह समर्थन करेंगे. MVA के सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने इस विवादास्पद मुद्दे पर बात नहीं की, लेकिन शरद पवार ने राज्य की स्थिति में सुधार और सरकार बदलने के लिए सिंगल प्वाइंट वाले एजेंडे की आवश्यकता पर जोर दिया.
दूसरी तरफ, कांग्रेस ने भी भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को महाराष्ट्र की सत्ता से हटाने पर ध्यान केंद्रित करने की वकालत की. कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा. MVA पार्टी कार्यकर्ताओं को यहां संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए हुए हैं तो विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र के स्वाभिमान को बचाने की लड़ाई है. महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव अक्टूबर या नवंबर में होने की संभावना है. पवार ने इस बात की आवश्यकता पर जोर दिया है कि अगर राज्य की स्थिति में सुधार करना है तो महाराष्ट्र में सरकार बदलने के लिए एक सूत्रीय एजेंडा अपनाना चाहिए.
क्या बोले शरद पवार
महाराष्ट्र में अक्टूबर या नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस शामिल हैं. शरद पवान ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला पहले किया जाना चाहिए न कि चुनाव में सबसे अधिक सीट जीतने वाली पार्टी के तर्क वाले आधार पर. उद्धव ठाकरे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन के दौरान उनका अनुभव यह रहा कि जिसके पास संख्या होगी उसे मुख्यमंत्री का पद मिलेगा. उन्होंने इस नीति को नुकसानदेह करार दिया, क्योंकि इससे एक दल, अपने गठबंधन में बढ़त बनाए रखने के लिए दूसरे दल के उम्मीदवार को हराने की कोशिश करेगा. ठाकरे ने कहा, ‘पहले (मुख्यमंत्री का चेहरा) फैसला करें और फिर आगे बढ़ें लेकिन इस नीति (जिनके पास सबसे ज्यादा सीट होंगी उसे मुख्यमंत्री पद मिलेगा) के अनुसार न चलें.’
घोषित उम्मीदवार का करेंगे समर्थन- उद्धव
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे कांग्रेस और राकांपा (सपा) द्वारा एमवीए के मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में घोषित किसी भी उम्मीदवार का समर्थन करेगा. मैं अपने लिए नहीं लड़ रहा हूं बल्कि महाराष्ट्र के अधिकारों के लिए लड़ रहा हूं. ठाकरे ने एमवीए कार्यकर्ताओं से निजी स्वार्थों से ऊपर उठने और महाराष्ट्र के गौरव और हित की रक्षा के लिए लड़ने के लिए कहा. उन्होंने उनसे राज्य में विपक्षी गठबंधन का ‘दूत’ बनने का भी आग्रह किया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने संबोधन में देश में धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता की वकालत किए जाने पर ठाकरे ने सवाल किया कि क्या उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया है?
Tags: Assembly elections, Maharashtra News, Uddhav thackeray
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 23:59 IST