उदयपुर में रात 10 बजे से इतने घंटे बंद रहेगा इंटरनेट, स्कूलों ने कल रहेगी छुट्टी


उदयपुर. उदयपुर में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र पर सहपाठी ने चाकू से हमला कर दिया. चाकू घोंपने के बाद फैली अफवाह से सांप्रदायिक तनाव फैल गया. शहर में अचानक माहौल बिगड़ गया. भीड़ ने कारों में आग लगा दी और बाजार बंद करा दिए. हालात को देखते हुए शहर में धारा 144 लगा दी गई. अब उदयपुर में इंटरनेट बंद करने का आदेश संभागीय आयुक्त ने जारी किया गया है. रात 10:00 बजे से अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद रहेगा.

इधर, जिला कलेक्टर और प्रशासन की मुस्तैदी से स्थिति नियंत्रण में है. शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती है. शांति व्यवस्था कायम करने में पुलिस और प्रशासन को सफलता मिल रही है. हिंसक घटनाओं की शहर में अब सूचना नहीं मिल रही है. देर रात आयड़ इलाके में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे लेकिन अब वहां भी पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है. पुलिस का जाब्ता इलाके में तैनात है. प्रशासन शांति बहाली के हर संभव प्रयास में जुटा है.

शहर के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे
उदयपुर में स्कूली छात्रों के बीच हुई चाकू बाजी के बाद उपजे तनाव के बीच शनिवार को स्कूलों ने अवकाश घोषित किया गया है. अधिकांश निजी स्कूलों ने भी छुट्टी की घोषणा की है. शहर के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे.

Udaipur Violence : उदयपुर में अचानक बिगड़ा माहौल, शहर में कई जगह आगजनी और तोड़फोड़, धारा 144 लागू

इसी बीच, उदयपुर एसपी योगेश गोयल का कहना है, ‘दिन में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद जनता सड़कों पर आक्रोशित थी और तोड़फोड़ की कुछ घटनाएं हुईं. हमने तुरंत फैसला लिया और शहर में धारा 144 लगा दी. घायल बच्चे को चिकित्सा सहायता दी गई, बच्चा की हालत स्थिर है.’

सीनियर एसपी दिलीप ठाकुर ने कहा, ‘तनाव का माहौल पैदा हो गया था लेकिन अब शांति है. जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं.’

इसलिए अचानक बिगड़ा शहर का माहौल
दरअसल, उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल में एक छात्र ने दूसरे छात्र की जांघ पर चाकू से हमला कर दिया. घटना शहर के बीच स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भट्टियानी चोहट्टा में हुई. घायल बच्चे की मौत की अफवाह फैल गई जिससे लोग आक्रोशित हो गए. पुलिस के अनुसार, भटियानी चोहट्टा स्थित सरकारी स्कूल में चाकू घोंपने की घटना के पीछे क्या कारण था, इसका तत्काल पता नहीं चल पाया है. पीड़ित को जिला अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है.

पुलिस ने बताया कि इस घटना के विरोध में कुछ हिंदू संगठनों के सदस्य शहर के मधुबन इलाके में एकत्र हुए. पुलिस ने बताया कि भीड़ ने पथराव किया और तीन-चार कारों में आग लगा दी. तनाव बढ़ने पर बापू बाजार, हाथीपोल, घंटाघर, चेतक सर्किल और आसपास के इलाकों में बाजार बंद कर दिए गए. हिंदू संगठनों के लोगों ने बाजारों में दुकानें बंद करवाईं. शॉपिंग मॉल पर भी पथराव किया. वहीं, सरकारी अस्पताल के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए और पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया

Tags: Rajasthan news, Udaipur news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *