उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में फैली हिंसा फिलहाल शांत है. झगड़े में घायल हुए बच्चे की हालात स्थिर बताई जा रही है. हालात को देखते हुए पूरे उदयपुर शहर में भारी पुलिस फोर्स तैनात है. उदयपुर के एमबी अस्पताल में जहां घायल बच्चे का इलाज चल रहा है वहां सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरा अस्पताल पुलिस के कड़े सुरक्षा घेरे में है. हालात को देखते हुए जिला प्रशासन में जहां इंटरनेट को शुक्रवार रात 10 बजे से शनिवार रात 10 बजे तक के लिए बंद कर दिया है. वहीं शहर में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 (धारा-144 की नई धारा) लगा दी गई है. स्कूलों को आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.
जानकारी के अनुसार लेकसिटी के हालात को काबू में रखने क लिए पुलिस प्रशासन तगड़ी रणनीति पर काम रहा है. इसके लिए उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस जाब्त के अलावा जयपुर और आसपास के जिलों से भारी पुलिस फोर्स बुलाई गई है. बीते समय में उदयपुर में पदस्थापित रहे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को कॉल कर वहां बुलाया गया है ताकि वह बवाल पर जल्दी काबू पा सकें. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उदयपुर की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं.
दोनों छात्रों के बीच बीते तीन दिन से तनातनी चल रही थी
दरअसल इस झगड़े की वजह हमलावर छात्र और घायल छात्र की आपसी कहासुनी को ही बताया जा रहा है. इन छात्रों के सहपाठियों और स्कूल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच बीते तीन दिन से तनातनी चल रही थी. इसके कारण दोनों में पिछले तीन से गाली गलौच चल रहा थी. उसके बाद शुक्रवार को हमलावर छात्र अपने स्कूल बैग में चाकू रखकर लाया था. उसके बाद सुबह दोनों में फिर कहासुनी तो उसने अपने सहपाठी छात्र को चाकू मार दिया और फिर बवाल मच गया. दोनों ही छात्र दसवीं कक्षा में पढ़ते हैं.
घटना ने दोपहर बाद बवाल मचा दिया
उदयपुर में स्कूल में सुबह हुई इस घटना ने दोपहर बाद बवाल मचा दिया. अफवाहों के चलते भीड़ सड़कों पर उतर आई और तोड़फोड़ शुरू कर दी. कई वाहनों में आग लगा दी गई. पथराव हुआ. इससे पूरा उदयपुर शहर हिंसा की चपेट में आ गया. इस बात को लेकर बवाल इतना बढ़ जाएगा किसी ने सोचा नहीं था. लिहाजा पुलिस प्रशासन की हालात पर काबू पाने में सांसें फूल गई. अफवाहों को फैलते देखकर देर रात को 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए. पूरी रात पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जैसे-तैसे कर काटी है.
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 07:00 IST