उदयपुर में आज भी नेटबंदी, छात्र की हालत स्थिर, संगीनों के साए में खुले बाजार


उदयपुर. उदयपुर में चाकूबाजी की घटना के बाद उपजा तनाव अब थोड़ा शांत होता दिखाई दे रहा है. पूरा उदयपुर शहर गंभीर चुप्पी साधे हुए है. चाकूबाजी में घायल हुए स्टूडेंट का एमबी अस्पताल में इलाज जारी है. उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. रविवार को उसका हाल जानने के लिए उसके परिजनों समेत शहर के लोगों की भारी भीड़ अस्पताल में उमड़ पड़ी थी. माहौल को देखते हुए प्रशासन ने दूसरी बार नेटबंदी की मियाद बढ़ा दी है. अब आज भी रात 10 बजे तक पूरे शहर में इंटरनेट बंद रहेगा. फिलहाल पूरा शहर संगीनों के साए में है. निषेधाज्ञा भी लागू है.

तीन दिन पहले उपद्रव की त्रासदी झेल चुकी झीलों की नगरी उदयपुर में भले ही पूरी तरह से शांति बहाल नहीं हुई है. लेकिन धीरे-धीरे ही सही थोड़ी बहुत रौनक लौटने लगी है. भारी सुरक्षा प्रबंधों के बीच रविवार को बाजार खुले. लोगों ने रक्षाबंधन के लिए खरीदारी की. हालांकि रविवार को सुबह एक बार उस समय बवाल मच गया था जब घायल छात्र की मां मुखर्जी चौक पर धरना देकर बैठ गई. उनका कहना था कि प्रशासन उन्हें उनके बेटे से मिलने नहीं दे रहा है. इससे वहां बाजार बंद करा दिए गए. इससे दूसरा पक्ष भी वहां आ खड़ा हुआ. इसके कारण एकबारगी फिर से तनाव फैलने लग गया था. लेकिन पुलिस प्रशासन ने समय रहते हालात संभाल लिए.

जिला कलेक्टर ने की शांति बनाए रखने की अपील
प्रशासन ने बाद में घायल छात्र से उसके परिजनों की मुलाकात करवाई. लेकिन शाम को एक बार फिर से शहर के लोगों की भीड़ छात्र के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एमबी अस्पताल में उमड़ पड़ी. भीड़ को देखकर पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए. बाद में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने वहां आकर भीड़ को बताया कि छात्र की हालत स्थिर है. डॉक्टर्स की टीम उसका पूरा ख्याल रख रही है. लिहाजा लोग शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें.

पूरे शहर में पुलिस की गश्त जारी है
इस बीच बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने एमबी अस्पताल पहुंचकर घायल छात्र के स्वास्थ्य का हालचाल जाना. बाद में शाम को पूरे हालात की समीक्षा कर प्रशासन ने नेटबंदी की अवधि को एक दिन और बढ़ाने का फैसला लिया. शहर में इंटरनेट शटडाउन की मियाद को अब सोमवार रात 10 बजे तक बढ़ा दिया गया. पूरे शहर में पुलिस की गश्त जारी है. आलाधिकारी पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं.

FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 08:12 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *