उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर में एक सप्ताह पहले बीते शुक्रवार को हुए स्कूली छात्र देवराज हत्याकांड की तपन अभी तक कम नहीं हुई है. इस मामले में उदयपुर में भले ही शांति बहाली हो गई है लेकिन प्रदेश के दूसरे शहरों में लोगों में आक्रोश फैला हुआ है. जगह-जगह इस घटना को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की जा रही है. आज भी इस मामले में डूंगरपुर के सीमलवाड़ा में सर्वसमाज ने बाइक रैली निकाली. वहीं राजस्थान कांग्रेस कमेटी की ओर से गठित जांच कमेटी भी उदयपुर पहुंची.
देवराज हत्याकांड को लेकर लोगों में गुस्सा कदर भरा हुआ है कि वह थमने का नाम नहीं ले रहा है. हत्याकांड के विरोध में आज भीलवाड़ा का हमीरगढ़ कस्बा बंद रखा गया. हमीरगढ़ के व्यापार मंडल और विभिन्न हिंदू संगठनों ने बंद का आह्वान किया था. बंद को देखते हुए पूरा पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा. स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी पूरे हालात पर नजर बनाए रहे.
सीमलवाड़ा में लोगों ने किया प्रदर्शन
डूंगरपुर के सीमलवाड़ा में सर्व समाज की ओर से बाइक रैली निकाली गई. यह रैली सीमलवाड़ा खेल मैदान से एसडीएम ऑफिस तक निकाली गई. एसडीएम ऑफिस पर सर्व समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया. बाद में राज्यपाल और सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया गया. सर्व समाज ने देवराज की हत्या के आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की. इसके साथ ही आरोपी के परिवार को सभी सरकारी योजनाओं से वंचित रखने की भी मांग की गई.
कांग्रेस की जांच कमेटी ने की संभागीय आयुक्त से मुलाकात
दूसरी तरफ इस मामले को लेकर राजस्थान कांग्रेस कमेटी की ओर से गठित जांच कमेटी आज उदयपुर पहुंची. कमेटी के सदस्यों ने दिवंगत देवराज के घर पर जाकर उसे श्रदांजलि दी और उसके परिजनों को ढांढस बंधाया. उसके बाद कमेटी के सदस्यो नें संभागीय आयुक्त से मुलाकात की. उन्होंने संभागीय आयुक्त से देवराज के परिजनों की सुरक्षा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग रखी. कमेटी में सांसद भजनलाल जाटव, पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना, रामलाल जाट और ताराचंद जैन शामिल हैं.
देवराज ने 19 अगस्त को दम तोड़ दिया था
उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को उदयपुर के सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा के स्टूडेंट ने अपनी सहपाठी देवराज को चाकू से गोदकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उसके बाद उदयपुर शहर में आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों को आग लगा दी. शहर में कई जगह पथराव की घटनाएं हुए. पूरा उदयपुर शहर हिंसा की चपेट में आ गया और वहां तनाव फैल गया. हालात को देखते हुए प्रशासन ने उदयपुर के स्कूल बंद कर दिए और शहर में इंटननेट सेवाएं भी पांच दिन तक बंद कर दी थी. देवराज पांच दिन तक उदयपुर के एमबी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझता रहा. आखिरकार 19 अगस्त को उसने दम तोड़ दिया.
Tags: Big news, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 16:24 IST