नई दिल्ली: किताबें पढ़ने के लिए होती हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक किताबें पढ़ते हैं. बच्चे तो कई बार किताब पढ़ने के दौरान उसमें कुछ सामान छुपा देते हैं. लेकिन आपने कभी सोचा है कि किताब में कुछ ऐसा छुपाया गया हो जिससे पुलिस भी देखकर हैरान हो जाए. ऐसा ही कुछ हुआ एक शख्स के साथ. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह घटना बिहार की है. लेकिन News18 हिंदी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स हाथ में कुछ किताबें लिए ई रिक्शा से जा रहा है. तभी पुलिस ने ई रिक्शा को रोक लिया. इसके बाद शख्स से किताबों को खोल कर दिखाने को कहा. फिर जो किताबों से निकला उसे देखकर आसपास के लोगों को छोड़िए पुलिस तक हैरान रह गई.