शनिवार रात मुंबई में एक अवॉर्ड शो में ईशा अंबानी के लुक ने एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा को शनिवार को ‘आइकॉन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। शाहरुख खान की पत्नी गौरी को बेस्ट इंटीरियर डिजाइनर और कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड दिया गया। वहीं फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया को उनकी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ के लिए हार्पर बाजार के वूमेन ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अनन्या पांडे ने हार्पर बाजार के वूमेन ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2024 में ‘स्पॉटलाइट एक्ट्रेस ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार जीता।
अवॉर्ड शो में छाईं ईशा अंबानी
ईशा अंबानी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ईशा को इवेंट में ब्लैक एंड व्हाइट लुक में देखा गया। उन्होंने स्लीवलेस व्हाइट टॉप के साथ लॉन्ग ब्लैक स्कर्ट पहनी थी। ईशा ने अपने लुक को सिंपल मेकअप और ओपन हेयर से पूरा किया है। उनका ये लुक चर्चा में बना हुआ है। इतना ही नहीं इस अवॉर्ड नाइट में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस भी नजर आईं।
ईशा अंबानी ने जीता दिल
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में ईशा ने अपनी जीत का श्रेय अपनी मां नीता अंबानी और उनकी बेटी आदिया को दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं यह पुरस्कार अपनी बेटी आदिया को समर्पित करना चाहती हूं जो मुझे हर दिन और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है।’ उन्होंने अपनी मां को अपना आदर्श बताया, जिन्होंने उनका हमेशा साथ दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा उनसे कहती हूं कि मां, साथ देने के लिए आपका शुक्रिया, ताकि मैं इस रेस में उनके साथ दौड़ सकूं और यह वजह है कि मैं आज यहां हूं।’
इन स्टार्स का अवॉर्ड शो में रहा जलवा
इसके बाद ईशा ने गौरी और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ कैमरे के सामने पोज दिए। ईशा को अनन्या पांडे और भावना पांडे से भी मिलते हुए देखा गया। ईशा अंबानी के अलावा, इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन, पैरालिंपिक स्टार अवनी लेखारा, अनन्या पांडे (जिन्होंने कॉल मी बे और सीटीआरएल में अपने काम के लिए स्पॉटलाइट ऑफ द ईयर अवार्ड जीता) और गौरी खान को भी सम्मानित किया गया।