48वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी हो गई है। जहां रूपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ लगातार अपने विवादों के चलते चर्चा में बना हुआ है तो वहीं इस हफ्ते एक और लोकप्रिय शो ने ‘अनुपमा’ को पीछे छोड़ते हुए बढ़त हासिल कर ली है। अगर आपको लगता है कि वह शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ तो आप गलत है। जी हां, इस बार टीआरपी में कई शोज की रेटिंग में काफी गिरावट देखी गई है। इस हफ्ते नंबर वन की पोजिशन हासिल करने वाला शो ‘उड़ने की आशा’ है। इसमें नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों है, जिन्हें दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है।
1 – उड़ने की आशा
इस हफ्ते नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों स्टारर ‘उड़ने की आशा’ ने ‘अनुपमा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे मशहूर को पछाड़ते हुए टीआरपी चार्ट पर पहला स्थान हासिल किया। वर्तमान में, शो नेहा के किरदार सायलू के इर्द-गिर्द घूमता है जो अपनी पहचान साबित करने की कोशिश कर रही है और यह देखा जा रहा है कि कैसे उसका पति सचिन (कंवर का किरदार) उसका समर्थन करता है कि नहीं।
2 – अनुपमा
रूपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ को भी ‘उड़ने की आशा’ के बराबर रेटिंग मिली है, हालांकि, इस हफ्ते यह शो पहले स्थान से खिसककर दूसरे स्थान पर आ गया है। फिलहाल, यह शो मां-बेटी यानी अनुपमा और राही के परेशान रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमता है। रूपाली के साथ, इसमें अलीशा परवीन और शिवम खजूरिया भी हैं।
3- ये रिश्ता क्या कहलाता है
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को भी ‘अनुपमा’ और ‘उड़ने की आशा’ की तरह 2.3 रेटिंग मिली है। इस हफ्ते समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर इस शो को तीसरा स्थान मिला है। यह शो अरमान और अभिरा के बच्चे और उस बड़े रहस्य के इर्द-गिर्द घूमता है जिसे अरमान और रोहित अभिरा और रूही सहित परिवार से छिपा रहे हैं। सो में नया चौंकाने वाला मोड़ आने वाला है।
4- एडवोकेट अंजलि अवस्थी
अंकित रायजादा और श्रीतमा मित्रा अभिनीत एडवोकेट ‘अंजलि अवस्थी’ दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। कोर्ट रूम ड्रामा ने चौथा स्थान प्राप्त किया है और इसे 2.1 रेटिंग मिली है।
5- गुम है किसी के प्यार में
भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ पांचवें स्थान पर है और इसे 2.1 रेटिंग मिली है। जब से शो ने छलांग लगाई है, तब से इसकी रेटिंग में उतार-चढ़ाव हो रहा है। हालांकि, अपनी बेहतरीन कहानी के कारण, ‘गुम है किसी के प्यार में’ टॉप 5 में बना हुआ है।
6- झनक
हिबा नवाब और कृषाल आहूजा का मशहूर शो झनक एक और पसंदीदा शो है जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहता है। इस सप्ताह, शो छठे स्थान पर रहा।
7- तारक मेहता का उल्टा चश्मा
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सबसे लंबे समय तक चलने वाला सिटकॉम है जो दर्शकों का मनोरंजन आज तक करता आ रहा है। दिलीप जोशी, अमित भट्ट, मुनमुन दत्ता, मंदार चंदवादकर और अन्य कलाकारों से सजे इस शो ने टीआरपी चार्ट पर सातवां स्थान हासिल किया है।
8- मंगल लक्ष्मी
दीपिका सिंह और नमन शॉ का शो ‘मंगल लक्ष्मी’ 48वें हफ्ते की टीआरपी चार्ट पर 8वें स्थान पर रहा। हालांकि, यह पारिवारिक ड्रामा दर्शकों का मनोरंजन करने में कभी विफल नहीं हुआ। मौजूदा कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा है।
9- परिणीति
‘परिणीति’ में आंचल साहू, तन्वी डोगरा और अंकुर वर्मा लीड रोल में हैं। इस हफ्ते यह शो 9वें स्थान पर रहा।
10- शिव शक्ति तप त्याग तांडव
राम यशवर्धन और सुभा राजपूत अभिनीत पौराणिक शो ‘शिव शक्ति तप त्याग तांडव’ ने इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में आखिरी स्थान हासिल किया है।