ओटीटी पर हर हफ्ते की तरह इस बार भी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होते ही छा गई है, जिनमें से कुछ लोगों के बीच खूब चर्चा में रही है। इतना ही नहीं इनमें से कुछ अभी तक ट्रेंड में भी बनी हुई है जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। इस बार हॉलीवुड और कोरियन के अलावा हिंदी और साउथ की कई मूवीज ने भी ओटीटी पर तहलका मचा दिया। मिसमैच्ड के सीजन 3 की रिलीज डेट मिलने से लेकर जनवरी 2025 में एक्सओ किटी सीजन 2 के आने तक, इस सप्ताह ओटीटी को लेकर जबरदस्त बज रहा है।
एक्सओ किटी 2
कोरियन एक्ट्रेस एना कैथकार्ट की XO किट्टी के दूसरे सीजन में सियोल के कोरियन इंडिपेंडेंट स्कूल में कैथरीन ‘किटी’ सॉन्ग कोवे के रूप में वापस आई हैं। लेखिका जेनी हान की टू ऑल द बॉयज आई हैव लव्ड बिफोर किताबों और इसी नाम से इसके फिल्म रूपांतरणों के स्पिनऑफ पर आधारित ‘XO किटी 2’ नेटफ्लिक्स पर 16 जनवरी, 2025 को आएगी। इस सीजन में, किटी अपने दूसरे सेमेस्टर के लिए सिंगल बन लौटती है और फिर से नई शुरुआत करने के लिए तैयार हो जाती है। शो में अभिनेता मिनयोंग चोई, जिया किम, सांग हेन ली, एंथनी कीवन, रेगन अलियाह, पीटर थर्नवाल्ड, जोसलीन शेल्फो और माइकल के ली भी शामिल हैं, जिसमें फिलिप ली एक नए किरदार के रूप में शामिल हुए हैं। इस सीरीज के नए सीजन के ऐलान के बाद से ओटीटी पर इसे लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है।
मिसमैच्ड सीजन 3
रोहित सराफ और प्राजक्ता कोली स्टारर आने वाली रोमांटिक ड्रामा सीरीज मिसमैच्ड अपने तीसरे सीजन के साथ वापस आ रही है और दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के साथ रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है। ‘मिसमैच्ड 3’ नेटफ्लिक्स पर 13 दिसंबर से स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगी। यह शो ऋषि और डिंपल की कहानी है जो गेमिंग कोर्स करते समय कैंपस में मिलते हैं। इसमें तारूक रैना, विद्या मालवडे, रणविजा सिंहा, मुस्कान जाफरी और अभिनव शर्मा जैसे कलाकार भी हैं, साथ ही अभिनेता अहसान चन्ना भी टीम में नए शामिल हैं। वहीं ये भी इस बार स्पॉटलाइट में रहा है।
स्टार वार्स: विजन
सिंगापुर में आयोजित वार्षिक वॉल्ट डिज़्नी कंपनी एशिया पैसिफिक शोकेस में, डिजनी ने स्टार वार्स: विज़न के तीसरे सीज़न की घोषणा की है जो एनिमेटेड शॉर्ट्स की एक एंथोलॉजी सीरीज है। इसमें विभिन्न सांस्कृतिक दृष्टिकोणों के माध्यम से स्टार वार्स की पौराणिक कथाओं को दिखाया जाएगा। यह 2025 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। नए सीजन के ऐलान होने के बाद से भी ओटीटी पर इसका ट्रेलर चर्चा में बना हुआ है।
लाइनमैन
2024 की तमिल ड्रामा ‘लाइनमैन’ अब Aha Tamil प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। दिग्गज अभिनेता चार्ले द्वारा अभिनीत यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। थूथुकुडी साल्ट पैन की पृष्ठभूमि पर आधारित, लाइनमैन भूमि के लोगों द्वारा सामना की जाने वाली कठिनाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है जो चार्ले द्वारा निभाए गए एक इलेक्ट्रिक लाइनमैन के इर्द-गिर्द घूमती है, जबकि उसका बेटा सोलर लाइट पर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास करता है।
ब्लू वैन
रविंद्र ग्रेवाल, अमन संधू, रविंदर मंड, दिलावर सिद्धू, गुरप्रीत तोती और राज धालीवाल जैसे कलाकारों से सजी पंजाबी मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा ‘ब्लू वैन’ 28 नवंबर को चौपाल पर अपना OTT डेब्यू करेगी। फिल्म एक अजीबोगरीब नीले रंग की वैन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके भीतर छिपे रहस्यों को उजागर करने के मिशन पर जासूसों की एक समर्पित टीम है।