इस भारतीय खिलाड़ी ने CSK को बुरी तरह लताड़ा, रचिन रवींद्र को लेकर बताई देश हित की बात


CSK Team- India TV Hindi

Image Source : CSK WEBSITE
CSK Team

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। भारतीय टीम को पहली बार अपनी धरती पर तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का मुंह देखना पड़ा। सीरीज में मिली हार भारतीय प्लेयर्स के लिए आंखें खोलने वाली भी। मजबूत भारतीय बल्लेबाजी आक्रमण न्यूजीलैंड के स्पिनर्स के सामने बिल्कुल धराशाई हो गया। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम के लिए बड़े मैच विनर बनकर उभरे। भारतीय टीम की हार की हर जगह आलोचना हो रही है। 

फ्रेंचाइजी से पहले देश हित: उथप्पा

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा कि रचिन रवींद्र यहां आए और सीएसके एकेडमी में प्रैक्टिस की। सीएसके एक अच्छी फ्रेंचाइजी है जो हमेशा अपने खिलाड़ियों की देखभाल करेगी लेकिन एक रेखा खींचनी होगी जहां देश का हित आपके फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों से पहले हो, विदेशी खिलाड़ी आते हैं और हमारे देश के खिलाफ खेलते हैं।

रॉबिन उथप्पा ने कहा कि मुझे इससे हैरानी नहीं हुई कि CSK हमेशा ही आगे बढ़कर अपने प्लेयर्स की मदद करती है, लेकिन कहीं ना कहीं इस दयालुता में… शायद मैं सही बात नहीं बोल रहा, मैं CSK से प्यार करता हूं। लेकिन जब देश की बात आती है, तो कहीं ना कहीं एक लाइन होनी चाहिए. जिसे कोई क्रॉस ना करे। इसके बाद उथप्पा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इस मुद्दे पर डिबेट करने की भी बात की है। 

रचिन रवींद्र ने किया दमदार प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के स्टार प्लेयर रचिन रवींद्र आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं। भारत की परिस्थितियों को समझने के लिए उन्होंने CSK एकेडमी में ट्रेनिंग की। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले ऐसा किया था। उनका फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। उन्होंने भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया और 3 टेस्ट मैचों में कुल 256 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। उन्होंने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन 134 रनों की पारी खेली तब उनकी वजह से ही कीवी टीम पहला मुकाबला जीतने में सफल रही थी। 

यह भी पढ़ें: 

T20 विश्व कप विजेता प्लेयर को एक झटके में किया बाहर, इस टीम ने ले लिया बड़ा फैसला

WPL Retentions 2025 के बाद टीमों के पर्स में बाकी रह गए इतने करोड़, जानिए सभी 5 टीमों का स्क्वाड

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *