Shakib Al Hasan And Taijul Islam
South Africa vs Bangladesh 2nd Test: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। अफ्रीकी टीम ने अभी तक 5 विकेट के नुकसान पर 413 रन बना लिए हैं। मैच में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। टोनी डी जोर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स ने शतक लगाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही साउथ अफ्रीकी टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। पहली पारी में साउथ अफ्रीका के सिर्फ 5 विकेट ही गिरे हैं और ये सभी तैजुल इस्लाम ने हासिल किए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 बार लिया 5 विकेट हॉल
तैजुल इस्लाम के अलावा बाकी के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। तैजुल ने अभी तक 44 ओवर्स में 157 रन देकर कुल 5 विकेट हासिल किए हैं। खास बात ये है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तैजुल का ये तीसरा 5 विकेट हॉल है। वह अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले बांग्लादेशी बॉलर बन गए हैं। उन्होंने शाकिब अल हसन को पीछे करके नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है। शाकिब ने साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में दो बार 5 विकेट हॉल लिया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले बांग्लादेश के बॉलर्स:
तैजुल इस्लाम- 3 बार
शाकिब अल हसन- 2 बार
मोहम्मद रफीक- एक बार
शहादत हुसैन- एक बार
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले बांग्लादेशी बॉलर्स:
तैजुल इस्लाम- 23 विकेट
शहादत हुसैन- 15 विकेट
शाकिब अल हसन- 13 विकेट
मोहम्मद रफीक- 12 विकेट
मेहदी हसन मिराज- 11 विकेट
बांग्लादेश के लिए ले चुके हैं 200 से ज्यादा विकेट
तैजुल इस्लाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज हैं। उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में कुल 23 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए साल 2014 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से वह टीम के लिए 49 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें 209 विकेट हासिल किए हैं। उनके नाम पर 31 वनडे विकेट भी दर्ज हैं।
साउथ अफ्रीका के दो बल्लेबाजों ने लगाए शतक
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टोनी डी जोर्जी ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 177 रनों की पारी खेली। उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 106 रन बनाए। इसके अलावा डेविड बेडिंगहम ने 59 रनों की पारी खेली।