बॉलीवुड में आज के समय में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो अपने दम पर फिल्में हिट कराने का दम रखती हैं। श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक कई फीमेल स्टार्स बी-टाउन पर राज कर रही हैं। लेकिन, क्या आप उस अभिनेत्री का नाम बता सकते हैं, जिसने सिर्फ 3 ही बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और तीन के दम पर ही ऐसी पहचान बना ली कि आज वह फिल्मी दुनिया से पूरी तरह दूर हो चुकी हैं, लेकिन इसके बाद भी फैंस के बीच इनकी लोकप्रियता में जरा भी कमी नहीं आई है। फोटो में नजर आ रही बच्ची वही चाइल्ड आर्टिस्ट है, जिसकी 2 फिल्मों ने अकेले बॉक्स ऑफिस पर 3000 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। क्या आप इस बच्ची का नाम बता सकते हैं?
कौन है फोटो में नजर आ रही क्यूट बच्ची?
फोटो में नजर आ रही बच्ची कोई और नहीं बल्कि जायरा वसीम हैं, जिन्होंने इस्लाम के रास्ते पर चलने के लिए फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। जायरा वसीम तब 16 साल की थीं, जब उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म ‘दंगल’ थी, जिसमें वह सुपरस्टार आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया था। दंगल आज भी देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
दंगल का जबरदस्त कलेक्शन
2016 में रिलीज हुई ‘दंगल’ ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 2024 का कलेक्शन किया था। भारत में भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी और फिर उनकी ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ रिलीज हुई और इसने भी शानदार कमाई की। भारत में तो ये फिल्म उतनी कमाई नहीं कर सकी, लेकिन चीन में इसने सफलता के झंडे गाड़ दिए। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। दिलचस्प बात तो ये है कि इस फिल्म ने सिर्फ चीन में ही 748 करोड़ कमा लिए थे।
जायरा वसीम ने चार साल के करियर में कीं 3 फिल्में।
4 साल के करियर में कीं तीन फिल्में
जायरा वसीम की आखिरी फिल्म की बात करें तो ये ‘द स्काई इज पिंक’ थी, जिसमें वह प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और रोहित सर्राफ जैसे कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म के बाद जायरा वसीम ने फिल्मों से संन्यास ले लिया। जायरा ने अपने फैसले से सबको चौंका दिया था। उन्होंने अपने 4 साल के करियर में सिर्फ 3 फिल्में कीं और तीनों ही फिल्मों में उनके अभिनय को खूब पसंद किया गया।