इस पाकिस्तानी प्लेयर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, जीत चुका टी20 वर्ल्ड कप का खिताब


Pakistan Cricket Team Winning T20 World Cup 2009- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Pakistan Cricket Team Winning T20 World Cup 2009

Mohammad Amir: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम समय साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज खेल रही है। अब इसी बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने संन्यास लेने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से दूसरी बार संन्यास लिया है। इससे पहले वह 2020 में रिटायरमेंट की घोषणा कर चुके हैं। 

आमिर ने दूसरी बार लिया संन्यास

मोहम्मद आमिर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मुझे पता है कि यह एक मुश्किल फैसला है, लेकिन मुझे लगता है कि अगली पीढ़ी के लिए यह सही समय है कि वे पाकिस्तान क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। पाकिस्तान के लिए खेलना बहुत ही गर्व की बात है। मैं पीसीबी को सालों से हमेशा जरूरी समर्थन देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं टीम को बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं। मैं पाकिस्तान के फैंस को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे पूरे करियर में हमेशा मेरा साथ दिया।

जीत चुके हैं टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। इसके अलावा वह टी20 वर्ल्ड कप 2009 का खिताब जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के सदस्य भी रहे हैं। उन्होंने फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ चार ओवर में 30 रन देकर एक विकेट झटका था। इसके बाद साल 2010 में उन्हें फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। तब उन पर पांच साल का बैन लगा दिया गया था। लेकिन उन्होंने दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी और दमदार प्रदर्शन किया था। 

टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए की थी संन्यास से वापसी

मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तानी टीम के लिए रिटायरमेंट से वापस आकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला था। लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। इसके बाद पाकिस्तानी टीम भी ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी। उन्होंने अभी तक 36 टेस्ट मैचों में 119 विकेट, 61 वनडे मैचों में कुल 81 विकेट और 62 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 71 विकेट अपने नाम किए थे। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *